चक्रधरपुर. चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में गुरुवार को विधायक सुखराम उरांव ने एक्स-रे मशीन का उद्घाटन किया. इस अवसर पर विधायक सुखराम उरांव ने एक्स-रे मशीन का अवलोकन किया. मौके पर विधायक सुखराम उरांव ने कहा कि अनुमंडल अस्पताल में एक्स-रे मशीन चालू होने से यहां के गरीब मरीजों को काफी लाभ होगा. जनता की वर्षों पुरानी मांग पूरी हो गयी है. उन्होंने कहा कि जिला द्वारा निर्धारित दर ही मरीजों को देना होगा. तय रेट से जो राशि अस्पताल को प्राप्त होगी उससे एक्स-रे मशीन का मेंटनेंस किया जायेगा. वहीं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अंशुमन शर्मा ने कहा कि लंबे समय से यहां की जनता एक्स-रे मशीन की मांग की रही थी. यह अब जाकर पूरा हुई है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में जितने भी टीबी के मरीज तथा 60 वर्ष से उपर के बुजुर्गों का एक्स-रे मुफ्त में किया जायेगा. 17 मार्च को टीबी उन्मूलन कार्यक्रम समाप्त होगा. इस कार्यक्रम के समापन के बाद जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा निर्धारित दर तय की गयी है. उसी पर काम किया जाएगा. ओपीडी के समय तक एक्स-रे मशीन चालू रहेगी. जिला द्वारा एक्स-रे का रेट चार्ट तय किया गया है. इसमें पेट का एक्सरे-100 रुपये, छाती का 50 तथा सिर का एक्सरे 190 रुपये में होगा. इस मौके पर डॉ केके मुंडू, मनोज साह, पवन कुमार, जगन्नाथ महतो, झामुमो नेता दिनेश जेना, वेद प्रकाश दास, कुमार विवेक, डिक्की मंडल समेत काफी संख्या में स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे. अनुमंडल अस्पताल में विधायक सुखराम ने किया एक्स-रे मशीन का उद्घाटन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है