24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

केरल में एक दिन में सर्वाधिक 5949 नये मामले, 32 और लोगों की मौत, CM विजयन बोले- मुफ्त दी जायेगी राज्य के लोगों को कोविड-19 वैक्सीन

Kerala has the highest number of 5949 new cases a day, 32 more deaths, CM Vijayan said - COVID-19 vaccine will be given to the people of the state : तिरुवनंतपुरम : केरल के मुख्यमंत्री पिनारयी विजयन ने शनिवार को कहा कि कोविड-19 वैक्सीन राज्य में नि:शुल्क प्रदान की जायेगी. मालूम हो कि केरल में कोरोना संक्रमितों की संख्या में अचानक बेतहाशा वृद्धि हो रही है. हालांकि, स्वस्थ्य होनेवालों का आंकड़ा भी बढ़ा है.

तिरुवनंतपुरम : केरल के मुख्यमंत्री पिनारयी विजयन ने शनिवार को कहा कि कोविड-19 वैक्सीन राज्य में नि:शुल्क प्रदान की जायेगी. मालूम हो कि केरल में कोरोना संक्रमितों की संख्या में अचानक बेतहाशा वृद्धि हो रही है. हालांकि, स्वस्थ्य होनेवालों का आंकड़ा भी बढ़ा है.

जानकारी के मुताबिक, केरल में एक दिन में सर्वाधिक 5,268 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं. वहीं, राज्य में सबसे अधिक दैनिक नये मामले 5949 दर्ज किये गये हैं. जबकि, पिछले 24 घंटे में राज्य में मरनेवालों की संख्या 32 रही है.

न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कन्नूर में बताया कि राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़ कर 6.64 लाख हो गये हैं. वहीं, मृतकों की संख्या बढ़ कर 2,594 हो गयी है. राज्य में अब तक स्वस्थ हो चुके मरीजों की कुल संख्या 6,01,861 हो गयी. वहीं, वर्तमान में 60,029 मरीजों का इलाज चल रहा है.

मुख्यमंत्री विजयन ने लोगों से बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए सावधानी बरतने की अपील की है. उन्होंने कहा कि सावधानी नहीं बरतने पर सूबे में स्थिति और खराब हो जायेगी. पिछले 24 घंटों में कुल 59,690 नमूनों की जांच की गयी और संक्रमण दर 9.97 प्रतिशत रही. अब तक 69,21,597 नमूने जांच के लिए भेजे गये हैं.

उन्होंने बताया कि नये संक्रमितों में 47 स्वास्थ्य कर्मी हैं. वहीं, राज्य के बाहर से आये 83 लोग संक्रमित पाये गये हैं. जबकि, संक्रमितों के संपर्क में आने से 5,173 लोग वायरस की चपेट में आ गये हैं. 646 लोगों के संक्रमण के स्रोत का पता नहीं चल सका है. सूबे में 3,15,167 लोगों के स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही है. इनमें से 13,334 लोग अस्पतालों में हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel