23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजस्थान: कोटा में शिव बारात के दौरान बड़ा हादसा, करंट की चपेट में आने से झुलसे 14 बच्चे

Mahashivratri procession के दौरान राजस्थान के कोटा में बड़ा हादसा हुआ है. कई बच्चे बिजली की चपेट में आ गये हैं.

राजस्थान के कोटा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जानकारी के अनुसार यहां महाशिवरात्रि के अवसर पर एक जुलूस के दौरान कई बच्चे बिजली की चपेट में आ गये हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हादसे में 14 बच्चे बुरी तरह से झुलसे है. हादसा शिव बारात के दौरान हुआ. हादसे का वीडियो सामने आया है जिसे न्यूज एजेंसी एएनआई ने जारी किया है. वीडियो में नजर आ रहा है कि लोग बच्चों को गोद में उठाकर अस्पताल पहुंचे हैं. अस्पताल के बाहर और अंदर लोगों की काफी भीड़ दिख रही है. पुलिस के अधिकारी भी अस्पताल में नजर आ रहे हैं.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ‘शिव बारात’ जुलूस के दौरान बिजली की चपेट में आने से हादसा हुआ है. घायल बच्चों को कोटा के एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यदि जरूरत पड़ी तो बच्चों को जयपुर रेफर किया जा सकता है. लोकसभा अध्यक्ष और कोटा से सांसद ओम बिरला ने घटना पर दुख व्यक्त किया है. बीजेपी सांसद ओम बिरला ने डॉक्टरों को घायल बच्चों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं.

राजस्थान के कोटा में एक और छात्र ने की खुदकुशी, बिहार के भागलपुर निवासी छात्र की आत्महत्या से फैली सनसनी

कैसे हुआ हादसा

कोटा की एसपी (सीटी) अमृता धवन ने हादसे को लेकर जानकारी दी है. उन्होंने कहा है कि हादसा दोपहर करीब 12 बजे के करीब हुआ. उन्होंने बताया कि कुछ लोग कलश में पानी भरने के लिए जमा हुए थे. इसी वक्त हादसा हुआ. भीड़ में मौजूद एक बच्चे के हाथ में लंबा लोहे की पाइपनुमा चीज थी जो ऊपर से गुजर रहे हाई टेंशन तार से टकरा गई. इसके बाद करंट फैल गया.

एक बच्चे की हालत गंभीर

एक अधिकारी ने बताया कि प्राथमिकता के आधार पर बच्चों का इलाज किया जा रहा है. एक बच्चे की हालत गंभीर है.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel