26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Goods Train Derailed: पटरी से उतरे मालगाड़ी के तीन डिब्बे, कई ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित

Mahakumbh Traffic Jam: प्रयागराज महाकुंभ में लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. इसके कारण ट्रैफिक की बड़ी समस्या खड़ी हो गई है. प्रयागराज आने वाले रास्तों पर कई किलोमीटर तक गाड़ियों की कतारें रेंग रही हैं. कई घंटे तक गाड़ी में बैठे रहने को मजबूर हैं.

Goods Train Derailed: मध्य प्रदेश के कटनी में एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई. मालगाड़ी कटनी स्टेशन से मुड़वारा की ओर जा रही थी. अचानक उसके तीन डिब्बे पटरी से उतर गए. यह मालगाड़ी सीमेंट लेकर जा रही थी. हालांकि राहत की बात यह है कि हादसे में किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है. लेकिन, हादसे के कारण इस रूट की कई ट्रेनों के आवागमन पर असर पड़ा है.

घटना के बाद मौके पर पहुंचे अधिकारी

मालगाड़ी हादसे की जानकारी मिलते ही कई रेलवे अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए. उन्होंने हादसे का जायजा लिया. मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से कैसे उतरे इसका कारण अभी पता नहीं चल पाया है.हालांकि रेलवे के अधिकारी घटना की जांच कर रहे हैं. मालगाड़ी के डिब्बों के डिरेल होने से जबलपुर कटनी रेल मार्ग बाधित हो गया है.

लाइन दुरुस्त करने में जुटे कर्मचारी

हादसे के बाद रेलवे ट्रैक को फिर से दुरुस्त करने का काम जारी है. रेल कर्मचारी ट्रेन यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए काम में जुटे हुए हैं. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि कटनी जंक्शन से दमोह और सागर जाने वाली यात्री ट्रेन अभी प्रभावित हैं. ट्रैक पूरी तरह से साफ होने में दो तीन घंटों का समय लग सकता है.

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel