24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Indore: ऑनलाइन गेम बना जान का दुश्मन, फ्रि फायर में 2800 रुपये हारने पर 7वी के छात्र ने की खुदखुशी

Indore: मध्य प्रदेश के अनुराग नगर का रहने वाला 13 वर्षीय एक छात्र ने ऑनलाइन गेम फ्री फायर में 2800 रुपये हारने के बाद आत्महत्या कर ली. पुलिस अधिकारी का कहना है कि बच्चे को डर था कि पैसे हारने की बात जब उसके परिजनों को पता चलेगी तो वे उस पर गुस्सा करेंगे. इसी तनाव में आकर उसने यह कदम उठाया.

Indore: मध्य प्रदेश के इंदौर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक 13 साल के छात्र ने ऑनलाइन गेम फ्री फायर में 2800 रुपये हारने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई शुरू की. मृतक छात्र की पहचान आकलन जैन के रूप में हुई है.

पुलिस अधिकारी द्वारा साझा की गई जानकारी के मुताबिक, आकलन एमआईजी क्षेत्र के अनुराग नगर का रहने वाला था और 7वीं कक्षा में पढ़ रहा था. उसे ऑनलाइन फ्री फायर गेम खेलना बहुत पसंद था. अपने इसी शौक में उसने अपनी मां का डेबिट कार्ड गेम से लिंक कर दिया था. गेम खेलते समय उसने 2800 रुपये गंवा दिए. उसे डर था कि जब इस बात का पता उसके माता-पिता को लगेगा तो वे उससे बेहद नाराज़ होंगे. इसी डर में उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

पुलिस के मुताबिक, मृतक छात्र को सबसे पहले उसकी दादी ने फंदे पर लटका हुआ देखा. इसके बाद उन्होंने घर में सभी को इसकी सूचना दी. परिजन तुरंत उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस को इस घटना की सूचना दी गई. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

बताया जा रहा है कि जिस मोबाइल का इस्तेमाल आकलन करता था, उसमें सिम कार्ड नहीं था. वह उसे घर पर लगे वाई-फाई से जोड़कर गेम खेलने के लिए इस्तेमाल करता था. इसके साथ ही उसने अपनी मां के डेबिट कार्ड को भी गेम से लिंक कर रखा था. पैसे कटने के बाद जब इसका मैसेज उसकी मां के मोबाइल पर आया, तो उसे डर था कि 2800 रुपये कटने की जानकारी मिलते ही उसके माता-पिता बहुत गुस्सा करेंगे. इसी डर के कारण उसने आत्महत्या कर ली.

यह भी पढ़े: Nuclear Submarines : बौखलाए डोनाल्ड ट्रंप! रूस के पास परमाणु पनडुब्बियां तैनात करने के आदेश

Neha Kumari
Neha Kumari
प्रभात खबर डिजिटल के जरिए मैंने पत्रकारिता की दुनिया में पहला कदम रखा है. यहां मैं एक इंटर्न के तौर पर काम करते हुए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से जुड़े विषयों पर कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel