24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिंदे गुट को मिला चुनाव चिन्ह, उपचुनाव में ठाकरे गुट के मशाल से टकराएगी बालासाहेबंची शिवसेना की दो तलवार

शिवसेना के दोनों गुटों में नाम और सिंबल को लेकर बढ़ते विवाद को देखते हुए आयोग ने उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले शिवसेना के धड़े को मशाल चुनाव चिन्ह आवंटित किया है, वहीं, एकनाथ शिंदे के गुट को आयोग ने बतौर चिन्ह तलवार दिया है.

चुनाव आयोग ने शिवसेना के एकनाथ शिंदे गुट को चुनाव के लिए दो तलवार और ढाल बतौर चुनाव चिन्ह आवंटित किया है. बता दें, मंगलवार सुबह शिवसेना के एकनाथ शिंदे गुट ने चुनाव आयोग को तीन चिन्ह दिए थे जिसमें पीपल का पेड़, सूरज और तलवार शामिल था. इसी आधार पर आयोग ने तलवार का सिंबल दिया है. हालांकि इससे पहले आयोग की ओर से शिंदे खेमे को जो चिन्ह आयोग ने दिए थे उसे शिंदे गुट ने खारिज कर दिया था.

शिंदे गुट का बदला नाम: बता दें, सोमवार को चुनाव ने शिवसेना के शिंदे गुट को नया नाम भी दिया था. शिंदे गुट को आयोग ने बालासाहेबंची शिवसेना का नाम दिया था. बता दें, शिवसेना के दोनों धड़ों में बढ़ते विवाद को देखते हुए चुनाव आयोग ने यह फैसला किया है. दरअसल, शिवसेना के दोनों धड़ों के बीच नाम और पार्टी सिंबल को लेकर बढ़ते विवाद को देखते हुए चुनाव आयोग ने यह कदम उठाया है.

उपचुनाव को देखते हुए आयोग ने लिया फैसला: मुंबई के अंधेरी पूर्व में उपचुनाव होने वाला है. इसको लेकर शिवसेना के दोनों धड़े तैयारी में जुटे हैं. नाम और सिंबल को लेकर बढ़ते विवाद को देखते हुए आयोग ने सोमवार को उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले शिवसेना के धड़े को मशाल चुनाव चिन्ह आवंटित किया था. साथ ही आयोग ने ठाकरे गुट के लिए पार्टी के नाम के रूप में शिवसेना- उद्धव बालासाहेब ठाकरे नाम दिया है.

आयोग के चुनाव चिन्ह को शिंदे गुट ने किया था खारिज: इससे पहले चुनाव आयोग ने शिवसेना के शिंदे खेमे को बतौर चुनाव चिन्ह त्रिशूल, गदा और उगते सूरज का चिन्ह दिया था, लेकिन इन चिन्हों को शिंदे गुट ने खारिज कर दिया था. और चुनाव आयोग के निर्देश पर अपनी ओर से तीन चिन्हों को भेजा था. जिसके बाद आयोग की ओर से तलवार और ढाल के निशान पर मुहर लगा दी गई है. 

Also Read: Gold Price Today: धनतेरस से पहले सोना-चांदी खरीदने का बेहतरीन मौका, ऑल टाइम हाई से इतना हुआ सस्ता

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel