23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुतिन, बाइडेन और चार्ल्स कर रहे हैं चर्चा – ‘ये कौन हैं उद्धव ठाकरे’, सोशल मीडिया पर वायरल रहा वीडियो

महाराष्ट्र में शिवसेना के उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे गुट के बीच चल रही खींचतान के बीच कर्नाटक के साथ सीमा विवाद पर जंग जारी है. इस बीच, संजय राउत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें भाजपा के कार्यकर्ता संजय राउत के कॉमिक सेंस की तारीफ कर रहे हैं.

नागपुर : शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट) के नेता संजय राउत का एक कथित भाषण सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और ब्रिटेन के महाराजा किंग चार्ल्स महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बारे में चर्चा कर रहे हैं, ‘ये उद्धव ठाकरे कौन हैं?’ सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में संजय राउत कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि तीनों ने एक वीडियो कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने यह भी कहा कि उद्धव ठाकरे एकनाथ शिंदे सरकार के खिलाफ कैसे लड़ रहे हैं. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने भी उद्धव ठाकरे के बारे में जानकारी ली. संजय राउत ने कथित तौर पर नागपुर में कहा कि उन्होंने यह भी कहा कि पीएम मोदी ने उद्धव ठाकरे को कभी उनसे कैसे नहीं मिलवाया.

बिल क्लिंटन ने एकनाथ शिंदे का पूछा हालचाल

हालांकि, यह बयान एकनाथ शिंदे के पहले के बयान के मजाक में था, जिसमें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने दावा किया था कि बिल क्लिंटन ने एकनाथ शिंदे के बारे में पूछताछ की थी. नागपुर में एक कार्यक्रम में एकनाथ शिंदे ने कहा कि बिल क्लिंटन के साथ रहने वाला एक भारतीय कुछ महीने पहले मेरे पास आया था. उसने मुझे बताया कि बिल क्लिंटन ने उससे पूछा कि एकनाथ शिंदे कौन है? बिल क्लिंटन ने उससे पूछा कि एकनाथ शिंदे कितना काम करता है, जब वह खाता है, जब वह सोता है.

राहुल-संजय में किसका कॉमिक सेंस बेहतर

बताते चलें कि महाराष्ट्र में शिवसेना के उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे गुट के बीच चल रही खींचतान के बीच कर्नाटक के साथ सीमा विवाद पर जंग जारी है. इस बीच, संजय राउत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें भाजपा के कार्यकर्ता संजय राउत के कॉमिक सेंस की तारीफ कर रहे हैं. राहुल गांधी या संजय राउत किसका कॉमिक सेंस बेहतर है? सोशल मीडिया पर भाजपा की नेता प्रीति गांधी ने ट्वीट किया, ‘कपिल शर्मा शो में कुछ गंभीर प्रतिस्पर्धा है.’

Also Read: महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमा विवाद को नजरअंदाज कर रहे PM मोदी, सामना में संजय राउत ने उठाए सवाल
विधानसभा में विपक्ष का हंगामा

महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष की ओर से भ्रष्टाचार के आरोप लगाने वाले मंत्रियों के खिलाफ विरोध के साथ हंगामा देखा गया है. बंबई हाईकोर्ट द्वारा वाशिम में एक व्यक्ति को 37 एकड़ आम गांव की जमीन के हस्तांतरण पर नोटिस जारी करने के बाद कृषि मंत्री अब्दुल सत्तार निशाने पर आ गए हैं. इसी तरह के आरोप मंत्री संजय राठौड़ पर भी लगे हैं.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel