Bhubaneswar News: अनुगूल जिले में शनिवार को राष्ट्रीय राजमार्ग-55 पर एक वैन के ट्रक से टकरा जाने से ओडिशा राज्य सशस्त्र पुलिस (ओएसएपी) के 13 जवान घायल हो गये. इसमें दो की स्थिति गंभीर बतायी गयी है. सूत्रों के अनुसार, एक जवान का हाथ दुर्घटना में कट गया है, जबकि अन्य को सिर और आंखों में गंभीर चोटें आयी हैं. पुलिस ने यह जानकारी दी.
एक जवान का हाथ कटा, दो की स्थिति गंभीर
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शनिवार तड़के 3:30 बजे जरपाड़ा क्षेत्र के निकट 16 ओएसएपी जवानों को लेकर जा रही एक वैन सड़क के किनारे खड़े ट्रक से टकरा गयी, जिससे यह हादसा हो गया. उन्होंने बताया कि दुर्घटना के समय वैन झारसुगुड़ा से भुवनेश्वर जा रही थी. जरपाड़ा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि इस दुर्घटना में 13 ओएसएपी जवा घायल हो गये. इनमें से चार को प्राथमिक उपचार देने के बाद तत्काल कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल स्थानांतरित कर दिया गया. बाकी जवानों का इलाज अनुगूल जिला मुख्यालय अस्पताल में चल रहा है और उनकी स्थिति पर लगातार नजर है. आवश्यकता पड़ने पर उन्हें भी कटक स्थानांतरित किया जाएगा.
चालक को झपकी आने से दुर्घटना होने की आशंका
अधिकारी ने बताया कि शेष जवान सुरक्षित हैं और अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गये हैं. चालक को झपकी आने के कारण वैन पर से उसने नियंत्रण खो दिया, जिससे वैन खड़े ट्रक से टकरा गयी. हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.
कोरापुट : ट्रक की चपेट में आने से बाइक में लगी आग, पिता-पुत्र की मौत
कोरापुट जिले में एनएच-326 पर कांवरियों को लेकर जा रहे ट्रक की चपेट में आने से बाइक में आग लग गयी. जिससे पिता-पुत्र की जलकर मौत हो गयी. वहीं बाइक पर सवार एक महिला गंभीर रूप से घायल है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह घटना शनिवार को सदर थाना अंतर्गत पोडागड़ा इलाके में सेवाश्रम के पास हुई. इसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है