Rourkela News : राजगांगपुर फुटबॉल मैदान में मीणा बाजार का आयोजन किया गया है. सोमवार की रात करीब दस बजे स्थानीय लिपलोई पान पाड़ा के युवक रोहित गहलोत (20) पर 15-20 युवकों ने हमला कर दिया. गंभीर स्थिति में उसे राउरकेला के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. बताया जाता है कि रोहित अपने संबंधियों व दोस्तों के साथ मीणा बाजार घूमने गया था. बाजार बंद होने के समय रोहित की एक युवक के साथ कहा सुनी हो गयी. रोहित के साथ उलझने वाले युवक ने फोन कर 15 -20 साथियों को बुला लिया और रोहित व उसके दोस्तों पर हमला कर दिया. रोहित पर चाकू जैसे धारदार हथियार से हमला करने की बात सामने आयी है. रोहित के चाचा श्यामदेव पासवान के लिखित शिकायत के बाद पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है. शिकायत में बताया गया है कि रोहित पर हमला करने के साथ- साथ उससे करीब पांच हजार रुपये व एक मोबाइल भी लूट लिये गये है. पुलिस इस मामले में तीन युवकों को थाने में लाकर पूछताछ कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है