Rourkela News : राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) की क्वालिटी सर्किल (क्यूसी) टीमों ने सेल, भिलाई इस्पात संयंत्र में क्वालिटी सर्किल फोरम ऑफ इंडिया (क्यूसीएफआई), भिलाई शाखा द्वारा 13 जुलाई को आयोजित गुणवत्ता अवधारणाओं पर 16वें चैप्टर सम्मेलन में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. आरएसपी की छह क्यूसी टीमों ने प्रतियोगिता में स्वर्ण, जबकि एक टीम ने रजत पुरस्कार जीता. सम्मेलन में आरएसपी के ब्लास्ट फर्नेस की उत्कर्ष क्यूसी टीम को उपविजेता घोषित किया गया. सेल के निदेशक (कार्मिक) केके सिंह ने पुरस्कार समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होकर टीमों को पुरस्कार प्रदान किए. इस अवसर पर क्यूसीएफआई, भिलाई चैप्टर के उपाध्यक्ष जीपी सिंह और सेल की विभिन्न इकाइयों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे. इस आयोजन में आरएसपी की टीमों का नेतृत्व महाप्रबंधक (सुरक्षा अभियांत्रिकी विभाग) अवकाश बेहरा ने किया. स्वर्ण पुरस्कार जीतने वाली आरएसपी की गुणवत्ता नियंत्रण टीमों में ब्लास्ट फर्नेस की उत्कर्ष, नये प्लेट मिल की संभव और तेजस, नये प्लेट मिल की सुरक्षा प्रहरी, इंस्ट्रूमेंटेशन एवं ऑटोमेशन की प्रगति और सिंटर प्लांट-1 की सुरक्षा सेतु शामिल थीं, जबकि आरएमएचपी की पिनेकल ने रजत पुरस्कार जीता. उल्लेखनीय है कि सम्मेलन में सेल की सभी इकाइयों सहित विभिन्न संगठनों की 99 टीमों ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है