Rourkela News : राउरकेला स्मार्ट सिटी लिमिटेड की 30वीं निदेशक मंडल बैठक वर्चुअल मोड पर आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता राज्य विकास आयुक्त एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव अनु गर्ग ने की. इसमें आवास एवं शहरी विकास विभाग की प्रमुख सचिव उषा पाढ़ी ने भाग लिया. बैठक में राउरकेला को एक विकसित और बेहतर शहर बनाने के लिए राउरकेला स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अंतर्गत विभिन्न विकास परियोजनाओं के क्रियान्वयन पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में शहर में क्रियान्वित विभिन्न विकास परियोजनाओं की समीक्षा की गयी. साथ ही, निर्माणाधीन परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गयी और परियोजना कार्य में आने वाली बाधाओं को दूर करने तथा उन्हें निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूरा करने पर जोर दिया गया. राउरकेला- वन में निर्माणाधीन एकीकृत कमान एवं नियंत्रण केंद्र (आइसीसी) और जनजातीय संग्रहालय को जल्द ही चालू करने का लक्ष्य रखा गया. कोयल नगर में निर्माणाधीन विशाल मनोरंजन पार्क परियोजना की प्रगति की समीक्षा की गयी और प्रसिद्ध वेदव्यास पीठ के विकास पर चर्चा की गयी. इसी प्रकार, बैठक में वर्षा जल निकासी व्यवस्था, नये बस स्टैंड और टिस्को तालाब के जीर्णोद्धार की स्थिति की समीक्षा की गयी. इसके अलावा राउरकेला शहर में बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए बिसरा चौक में नये बस स्टैंड के निर्माण कार्य और टिस्को तालाब के जीर्णोद्धार पर भी चर्चा की गयी. बैठक में सुंदरगढ़ के जिलाधीश मनोज सत्यवान महाजन, राउरकेला स्मार्ट सिटी के कार्यकारी अधिकारी आशुतोष कुलकर्णी और अन्य विभागीय अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है