22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhuvneshwar News : कृषि में एआइ का उपयोग कर पैदावार बढ़ाने के लिए सरकार प्रयासरत : उपमुख्यमंत्री

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कृषि को और मजबूत बनाने के लिए तकनीकी कौशल और वैज्ञानिक दृष्टिकोण की आवश्यकता है

( फोटो है)

Bhuvneshwar News :

ओडिशा के उपमुख्यमंत्री एवं कृषि एवं कृषक सशक्तीकरण मंत्री कनक वर्धन सिंहदेव ने कहा कि सरकार कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) के उपयोग से किसानों को समय पर सटीक कृषि जानकारी प्रदान कर उनकी उपज बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयासरत है. मंगलवार को लोकसेवा भवन स्थित सम्मेलन कक्ष में उपमुख्यमंत्री को एएमएनइएक्स संस्था द्वारा एक प्रस्तुति दी गयी, जिसमें कृषि आधारित भौगोलिक जानकारी का विश्लेषण कर कृत्रिम बुद्धिमत्ता की मदद से किसानों तक अग्रिम चेतावनी और सूचना पहुंचाने की योजना का विवरण साझा किया गया. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कृषि को और मजबूत बनाने के लिए तकनीकी कौशल और वैज्ञानिक दृष्टिकोण की आवश्यकता है. एआई की सहायता से हम किसानों तक खेत और फसल से संबंधित सटीक जानकारी सरलता से पहुंचा सकते हैं, जिससे फसल क्षति में कमी और उत्पादन में वृद्धि संभव है. इस अवसर पर कृषि विभाग के प्रमुख सचिव डॉ अरविंद कुमार पाढ़ी ने कहा कि ओडिशा कृषि में डिजिटल तकनीक अपनाने वाले अग्रणी राज्यों में एक है. इससे अधिक संख्या में किसान समृद्धि की ओर अग्रसर हो रहे हैं. उल्लेखनीय है कि एएमएनइएक्स पूर्व में कृषि विभाग द्वारा किये जा रहे ‘एग्रीस्टैक’, ‘डिजिटल फसल सर्वेक्षण’, ‘किसान पंजीकरण’ जैसे अभियानों में तकनीकी सहयोग प्रदान कर चुका है. इसके अलावा यह संस्था भारत सरकार के कृषि मंत्रालय के साथ मिलकर 33 फसलों के लिए विशेषज्ञता आधारित समाधान भी दे रही है. बैठक में कृषि निदेशक शुभम सक्सेना, बागवानी निदेशक निखिल पवन कल्याण और एएमएनइएक्स के प्रतिनिधि परिचय कुमार दास, नीतीश ठक्कर, जयेन्द्र पुवार एवं आनंद परिजा समेत कई अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel