Rourkela News: ब्राह्मणी नदी के पुराने ब्रिज से शनिवार की रात एक युवक ने छलांग लगा दी है. इसका पता चलने पर पुलिस ने अग्निशमन विभाग की टीम वहां पहुंची. लेकिन रात में रेस्क्यू ऑपरेशन नहीं चलाया जा सका था. रविवार सुबह रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन समाचार लिखे जाने तक उसका सुराग नहीं मिल पाया. पानी का बहाव भी तेज होने से युवक को तलाश करने में परेशानी हो रही है.
लेबर कॉलोनी में मां व छोटी बहन के साथ रहता था गणेश
जानकारी के अनुसार, सेक्टर-2 की लेबर कॉलोनी में गणेश चंद्र बाग (23) नामक युवक अपनी मां व छोटी बहन के साथ रहता था. शनिवार की रात करीब 10:30 बजे गणेश ने पानपोष स्थित पुराने ब्राह्मणी ब्रिज से नदी में छलांग लगा दी. इसकी सूचना पाकर रघुनाथपाली पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की. देर रात करीब तीन बजे तक गणेश के परिजन और बस्ती वाले घटना स्थल पर मौजूद थे. रविवार की सुबह सभी पहुंचे और साथ ही अग्निशमन विभाग की टीम ने भी गणेश की खोज शुरू कर दी थी. लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया है. वहीं इस युवक ने किस बात को लेकर यह आत्मघाती कदम उठाया, इसका भी पता नहीं चल पाया है.
राजगांगपुर : रेल पटरी के पास मिला युवक का शव, जांच शुरू
राजगांगपुर स्टेशन से कांसबहाल की ओर बारुपाड़ा व कुमारकेला के बीच रेल पटरी के निकट शनिवार रात करीब 10 बजे एक युवक को घायल अवस्था में देखा गया. इसकी सूचना स्टेशन प्रबंधक के माध्यम से रेलवे पुलिस को दी गयी. जब पुलिस घटना स्थल पर पहुंची, तब तक युवक की मौत हो चुकी थी. पुलिस ने शव को जब्त कर राजगांगपुर सरकारी अस्पताल के मोर्ग हाउस में रखवा दिया है और उसकी शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है. करीब 24 घंटे बीत जाने के बाद भी मृतक की पहचान नहीं हो पायी है. युवक की मौत चलती ट्रेन से गिरने से हुई है या फिर ट्रेन के धक्के से, इनकी जांच पुलिस कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है