– झारखंड के धनबाद का रहने वाला है आरोपी गौरांग चंद्रा Rourkela News : नकली सोना देकर बसंती कॉलोनी स्थित पात्रा ज्वेलर्स से असली सोना चुराने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान झारखंड के धनबाद निवासी गौरांग चंद्रा (51) के रूप में हुई है. आरोपी को पुलिस ने रेलवे स्टेशन से साेमवार (16 जून) को उस समय पकड़ा, जब वह दोबारा सोना चुराने की योजना बनाने यहां पहुंचा था. जानकारी के अनुसार मई के अंतिम सप्ताह में पड़ोसी राज्य झारखंड से गौरांग चंद्रा और राजेश सिंह एक शादी समारोह में शामिल होने राउरकेला आये थे. इसी बीच गत 25 मई की रात करीब साढ़े नौ बजे गौरांग बसंती कॉलोनी स्थित पात्रा ज्वेलर्स पहुंचा. 17 ग्राम सोने की बाली और एक चेन खरीदने के बाद उसने दुकानदार से अपनी पुरानी सोने की चेन बेचने को कहा. चूंकि वह दूसरे राज्य का निवासी था, इसलिए दुकानदार ने उससे बिलिंग के लिए आधार कार्ड मांगा. उसने लाखों रुपये का सोना खरीदा और भाग गया. रविवार शाम को पता चला कि उसे जो सोने की चेन दी गयी थी, उसमें महज पांच प्रतिशत सोना था. ठगी का शिकार हुए दुकान मालिक ने उदितनगर थाने में शिकायत दर्ज करायी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है