Rourkela News: राउरकेला स्थित प्लेस ऑफ सेफ्टी (बाल सुधार गृह) तथा द ह्यूमेनिटी फाउंडेशन की ओर से आयोजित वार्षिक खेल महोत्सव का समापन शुक्रवार को हुआ. विविध प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया. समापन व पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि रमेश कुमार बेहेरा (भारतीय सेना के पूर्व अधिकारी व मुख्य प्रशिक्षक जिम्नास्टिक), सम्मानित अतिथि के तौर पर समाजसेवी कमल अग्रवाल व अनिता अग्रवाल, मुख्य वक्ता बाल सुधार गृह के शिक्षक प्रकाश चंद्र त्रिपाठी, विशिष्ट अतिथि राउरकेला जेल अधीक्षक जीवन सिंह मुंडा तथा उमेश कुमार सावत (मिशन बस्ती अधीक्षक), दमन सोरेन (सरकारी आइटीआइ के प्राचार्य), राम चंद्र बेहेरा (मार्शल आर्ट कोच), अनुसूया पंडा (वरिष्ठ वकील), बबीता महापात्रा (एडवोकेट), राहुल रॉय (पूर्व सदस्य, सीपीसी), दिलू भाई (समाजसेवी) अतिथि के रूप में शामिल हुए.
शारीरिक व मानसिक विकास के लिए खेलकूद जरूरी : कमल अग्रवाल
समाजसेवी कमल अग्रवाल ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ दिमाग का वास होता है. सुंदर स्वास्थ्य के लिए खेलकूद जरूरी है. इससे शारीरिक तथा मानसिक विकास के साथ क्या अच्छा है, क्या बुरा है, यह सोचने-समझने की शक्ति भी विकसित होती है. समाजसेवी तथा अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन, राजगांगपुर शाखा की अध्यक्ष अनिता अग्रवाल ने भी अपने विचार व्यक्त किये. अन्य अतिथियों ने भी प्लेस ऑफ सेफ्टी के बच्चों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के प्रयास स्वरूप इस कार्यक्रम की सराहना की. राउरकेला विशेष जेल अधीक्षक जीवन सिंह मुंडा को मानव प्रेमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया
इसमें पिछले सप्ताह बच्चों के बीच आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. प्लेस ऑफ सेफ्टी के बच्चों ने कार्यक्रम में एक सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. इसमें द ह्यूमैनिटी फाउंडेशन की अध्यक्ष दीप्तिमयी सुंदरराय, सचिव लीना त्रिपाठी, उपाध्यक्ष कार्तिक राउत, सह-सचिव सुभलक्ष्मी पात्र, सलाहकार ग्रेसी डेविड, शशिलता कर, अनुपमा आचार्य, सस्मिता पात्र, रश्मिता बिशोयी, रश्मिता मलिक, प्रिया पाणि, अश्विन किसान और संस्थापक विजय सुंदरराय उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है