Rourkela News :
राउरकेला केफर्टिलाइजर क्षेत्र के एक विशेष श्रेणी के ठेकेदार को जान से मारने की धमकी देकर 50 लाख रुपये का चेक छीन लिया गया है. इसके बाद धमकी देने वाले एक कार में फरार हाे गये. इस संबंध में टांगरपाली थाना में मामला दर्ज किया गया है. साथ ही, जगतसिंहपुर एसपी को भी लिखित शिकायत भेजी गयी है. जानकारी के अनुसार दक्षिण राउरकेला के फर्टिलाइजर इलाके में रहने वाले ओडिशा सरकार के विशेष श्रेणी के ठेकेदार मेसर्स परिडा एजेंसी के मालिक जगतसिंहपुर जिले के बालीकुदा थाना अंतर्गत एक गांव में अपने दोस्त के घर शादी में गये थे. शादी का काम पूरा होने के बाद छह जुलाई को राउरकेला आने के लिए तैयार हो रहे थे. इसी दौरान एक अन्य दोस्त के घर पर आराम कर रहे थे. उसी शाम लगभग 6 बजे 15 असामाजिक किस्म के लोग वहां इकट्ठा हुए और उनसे एक करोड़ रुपये की रंगदारी की मांग की. ऐसा नहीं करने पर उन्हें जाने नहीं देने की बात कही. इसे लेकर परिडा ने स्थानीय पुलिस को सूचित किया. सूचना पाकर पीसीआर वैन आयी और सभी को बालीकुदा थाना ले गयी. परिडा ने थाने में शिकायत की कि उनके साथ गाली-गलौज की जा रही है और जान से मारने की धमकी दी जा रही है. साथ ही उनसे एक करोड़ रुपये की लेवी मांगी गयी है, जबकि मेरे पास देने के लिए कुछ नहीं है.
स्थानीय थाने ने शिकायत दर्ज नहीं की :
परिडा का आरोप है कि स्थानीय थाने के बाबू ने उनकी शिकायत दर्ज नहीं की, बल्कि कुछ ले-देकर मामला निपटाने की बात कही. थाने के अंदर अशोक दास और उसके साथियों द्वारा परिडा को गाली देने और जान से मारने की कोशिश करने का सीसीटीवी फुटेज मौजूद है. परिडा के मुताबिक थाने का बाबू सब कुछ देख रहा था, लेकिन वह असामाजिक तत्वों की की पैरवी कर रहा था. थाने के बाबू ने कम से कम 50 लाख देने की मध्यस्थता की और पैसे लेने के लिए लोगों को रात में एक कार से राउरकेला भेजा. इसके बाद रात के दो बजे वे परिडा को थाने से ले गये और उन्हें माछंगा रोड के बीच में छोड़ दिया. अशोक दास और साथी के नाम पर उनके बेटे प्रकाश परिडा से 10-10 लाख रुपये लिये गये. इस दौरान परिडा बीमार पड़ गये. इलाज के बाद ठीक होने पर उन्होंने टांगरपाली थाने में 13 जुलाई को एफआइआर दर्ज करायी गयी और उसकी कॉपी जगतसिंहपुर एसपी को ईमेल और स्पीड पोस्ट से भेजी गयी.:::::
छीना गया चेक का नंबर व राशि::::::चेक संख्या – राशि703813-10 लाख703814-10 लाख703815-10 लाख703816-10 लाख703817-10 लाख
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है