Sambalpur News: कुचिंडा अनुमंडल सुवर्णपाली गांव में खेत में काम कर रहे एक किसान की वज्रपात से मौत हो गयी. जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को कुचिंडा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक नगराबहाल गांव का कैलाश सेउल (35) एवं दिनेश जमुडालिया (25) सुवर्णपाली गांव के पिंकू खूंटिया के खेत में काम करने आये थे. दिन के पौने बारह बजे बारिश और बिजली कड़का. बारिश से बचने के लिए दोनों पास के एक पेड़ के नीचे खड़े हो गये. इसी दौरान वज्रपात होने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों को कुचिंडा हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां पर डाॅक्टर ने कैलाश को मृत घोषित कर दिया. कुचिंडा पुलिस ने अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है