Rourkela News : राउरकेला के प्रसिद्ध सेक्टर-3 अहिराबंध स्थित जगन्नाथ मंदिर समेत शहरभर में स्थित जगन्नाथ मंदिरों में देव स्नान पूर्णिमा की तैयारी पूरी कर ली गयी है. बुधवार (11जून) को मंदिरों में कब क्या होगा, इसकी समय सारिणी भी निर्धारित कर दी गयी है. देव स्नान पूर्णिमा पर सुबह से लेकर महाप्रभु के अणसर गृह में जाने तक के सभी धार्मिक अनुष्ठानों का समय निर्धारित किया गया है. इसके अनुसार प्रातः 4.45 बजे द्वार-फीटा नीति, मंगल आरती, प्रातः 5.20 बजे सूर्य पूजा, प्रातः 5.20 बजे द्वारपाल पूजा, प्रातः 6 बजे नेत परिवर्तन, प्रातः 7 बजे भगवान के रत्न सिंहासन का चकाछाड़, प्रातः 7.45 बजे सेणापट्टा लागी, प्रातः 8.05 बजे कठऊ लागी, प्रातः 8.30 बजे टाहिया लागी, प्रातः 8.45 बजे स्नान वेदी पर चतुर्धामूर्ति की पहंडी बीजे, प्रातः 9.45 बजे अधर पोछा, प्रातः 10 बजे स्नान अधिवास, प्रातः 10.30 बजे महाप्रभु का स्नान, प्रातः 11.10 बजे छेरा पहंरा, प्रातः 11.30 बजे उपचार पूजा, प्रातः 11.40 बजे बाल्य भोग, दोपहर 12 बजे सार्वजनिक भोग, दोपहर 12.45 बजे भगवान का मध्याह्न भोजन, दोपहर 1 बजे भगवान के स्नान वेदी पर पहु़ड़ का आयोजन होगा.
शाम छह बजे महाप्रभु का गजानन वेश दर्शन, सात बजे आरती :
शाम 6 बजे महाप्रभु के स्नान वेदी पर गजानन वेश दर्शन, शाम 7 बजे महाप्रभु की आरती, रात आठ बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम, रात 10.30 बजे ठाकुर का रात्रि धूप के साथ 11 बजे भगवान का अणसर गृह में पहंडी बिजे होगा. इसके अलावा उदितनगर जगन्नाथ मंदिर, हनुमान वाटिका जगन्नाथ मंदिर, झीरपानी जगन्नाथ मंदिर, कोयलनगर जगन्नाथ मंदिर, नयाबाजार जगन्नाथ मंदिर, बसंती कालोनी जगन्नाथ मंदिर समेत अन्य सभी जगन्नाथ मंदिरों में देव स्नान पूर्णिमा पर विविध धार्मिक अनुष्ठान होंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है