Rourkela News: सावन माह के चौथे तथा अंतिम सोमवार को घोघड़ धाम सहित शहर के सभी शिवालयों में कांवरियों तथा भक्तों की भारी भीड़ देखी गयी. रविवार को भी दर्शनार्थियों की भीड़ दिन भर श्रद्धालुओं की लगी रही. शाम में शृंगार व महाआरती के बाद यहां भजन संध्या का आयोजन किया गया था. कलाकारों ने भजनों की प्रस्तुति देकर भक्तों को विभोर कर दिया.
बोल बम व हर हर महादेव के नारों से गुंजायमान रहा परिसर
घोघड़ मंदिर का पट रात दो बजे खुलने के बाद कांवरियों ने कतारबद्ध होकर घोघड़ेश्वर महादेव का जलाभिषेक किया. यह कतार सोमवार सुबह तक जारी रही. उसके बाद दर्शनार्थियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. शाम छह बजे तक भक्तों की कतार देखी गयी. भीड़ को संभालने में नियोजित सेवकों तथा सुरक्षा कर्मचारियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. पूरा परिसर बोल बम व हर हर महादेव के नारों से गुंजायमान रहा. दोपहर 12:30 बजे भोग लगाने के लिए पट बंद रहे. इस सप्ताह भी सरकारी अस्पताल सहित जय प्रकाश हॉस्पिटल की ओर से चिकित्सा शिविर लगाया गया. कई संस्थाओं की ओर से नि:शुल्क खान-पान की व्यवस्था की गयी थी. पुलिस प्रशासन की ओर से व्यापक सुरक्षा बंदोबस्त किये गये थे.
आधा दर्जन अधिकारियों और पांच प्लाटून पुलिस फोर्स ने संभाली व्यवस्था
एसडीपीओ विभूति भूषण भोई तथा थाना प्रभारी विजय कुमार दास के नेतृत्व में आधा दर्जन से अधिक अधिकारियों तथा पांच प्लाटून पुलिस फोर्स सुरक्षा व्यवस्था संभालने में जुटी रही. बताया गया कि नौ तारीख पूर्णिमा तक घोघड़ धाम में मेला जारी रहेगा तथा रोजाना शाम को बाबा का भव्य शृंगार व आरती का आयोजन किया जायेगा.
राजगांगपुर के शिवालयों में लगा भक्तों का तांता
राजगांगपुर स्थित पहाड़ी मंदिर शिव मंदिर, बाबा तालाब, फाटक स्थित शिव मंदिर, बगीचा पाड़ा स्थित शिव मंदिर तथा ब्लॉक कॉलोनी स्थित स्वप्नेश्वर महादेव मंदिर में भक्तों का तांता पूरे दिन लगा रहा. स्वप्नेश्वर महादेव मंदिर में दोपहर को भंडारा का आयोजन किया गया, जबकि बाबा तालाब हनुमान मंदिर स्थित शिव मंदिर में भी रोजाना की भांति शृंगार व भव्य आरती के बाद भंडारा का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में भक्त शामिल हुए.
शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़, बाबा का हुआ जलाभिषेक
राउरकेला समेत आसपास के अंचलों में सावन के अंतिम सोमवार पर शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली. उदितनगर श्री पंचदेव कल्चरल ट्रस्ट मंदिर परिसर में सुबह से लेकर मध्याह्न तक सैकड़ों की संख्या में भक्तों ने भोलेनाथ की पूजा-अर्चना की और जलार्पण किया. इस अवसर पर पंचदेव कल्चरल ट्रस्ट शिव मंदिर के पंडितों ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना की और भक्तों को चरणामृत और प्रसाद दिया. इसी तरह अहिराबंध जगन्नाथ मंदिर, मालगोदाम काली मंदिर परिसर स्थित शिव मंदिर समेत अन्य शिव मंदिरों में भी भक्तों ने पूजा-अर्चना की. वहीं दक्षिण राउरकेला के तरकेरा स्थित धवलेश्वर शिव मंदिर में सुबह से ही कावरियों और शिव भक्तों की भीड़ देखने को मिली. मंदिर के पुजारी विरंची नारायण देहुरी ने पूजा-अर्चना और भगवान भोलेनाथ की आरती की. मॉडर्न इंडिया के भक्तों ने विशाल भंडारा का आयोजन किया, जिसमें हजारों की संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया. वहीं वेदव्यास त्रिवेणी संगम स्थिति चंद्रशेखर मंदिर, बालुंकेश्वर शिव मंदिर, संकट मोचन मंदिर, पंच तीर्थ मंदिर, हनुमान वाटिका स्थित सप्तलिंग शिव मंदिर और अन्य शिवालयों में भी भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है