Jharsuguda News: वीर सुरेंद्र साय एयरपोर्ट से झारसुगुड़ा से मुंबई के बीच सीधी विमान सेवा शनिवार को शुरू हो गयी है. मुंबई से झारसुगुड़ा पहुंचे विमान को झारसुगुड़ा एयरपोर्ट पर वाटर केनन सेल्यूट दिया गया. यहां आयोजित एक सादे समारोह में झारसुगुड़ा विधायक टंकधर त्रिपाठी ने एयरपोर्ट परिसर में केक काट कर इसका उद्घाटन किया. इस अवसर पर त्रिपाठी ने कहा कि इस सेवा की शुरुआत के साथ ही देश की आर्थिक राजधानी से राज्य की औद्योगिक राजधानी सीधे रूप से जुड़ गयी है. अंचलवासियों को इसका वर्षों से इंतजार था, जो आज पूरा हुआ है.
मुंबई से 10:55 बजे रवाना होकर 1:00 बजे झारसुगुड़ा पहुंचा विमान
विधायक त्रिपाठी ने कहा कि वीर सुरेन्द्र साय एयरपोर्ट से दिल्ली, लखनऊ, अयोध्या, बेंगलुरु, रायपुर, भुवनेश्वर, हैदराबाद आदि शहरों के लिए सीधी विमान सेवा संचालित हो रही है. मुंबई से झारसुगुड़ा के बीच सीधी विमान सेवा शुरू होने से अंचलवासियों के साथ ही जिला के व्यवसायियों व उद्योगपतियों सभी को इसका लाभ मिलेगा. उन्होंने विशेष रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान व राज्य के मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी का आभार व्यक्त किया. इस अवसर पर एयरपोर्ट के निर्देशक संदीप तिवारी ने कहा कि झारसुगुडा एयरपोर्ट से इंडिगो व एलांयस एयर की विमान सेवा संचालित हो रही है. आज मुंबई से 10:55 बजे विमान ने उड़ान भरी, जो अपराह्न 1:00 बजे झारसुगुड़ा पहुंचा. झारसुगुड़ा से यह विमान 2:00 बजे मुंबई के लिए रवाना हुआ.
मुंबई से 122 यात्री झारसुगुड़ा पहुंचे, 92 रवाना हुए
मुंबई से झारसुगुड़ा के बीच सीधी विमान सेवा शुरू होने के बाद पहले दिन सनिवार को मुंबई से 122 यात्री झारसुगुड़ा पहुंचे. वहीं 92 यात्री मुंबई के लिए रवाना हुए. यह विमान सेवा सप्ताह के सातों दिन संचालित होगी. मुंबई-झारसुगुड़ा के बीच चलने वाले यह एयर बस-320 टाइप विमान की क्षमता 232 यात्रियों की है. यह एयर क्राफ्ट इस एयरपोर्ट से चलनेवाला वाला सबसे बड़ा विमान है. झारसुगुड़ा से मुंबई के बीच शुरू हुई इंडिगो की इस विमान सेवा में झारसुगुड़ा से मुंबई के लिए पहली यात्री देवाश्रिता साबत थीं, जो एक ट्रेनी पायलट हैं. उन्हाेंने कहा कि मुझे मालूम नहीं था कि आज मुंबई के लिए यह पहली फ्लाइट है. मैं अपने घर आयी थी. इस अवसर पर झारसुगुड़ा एयरपोर्ट में इंडिगो के स्टेशन मैनेजर शकील खान, सिक्युरिटी ऑफिसर एस भोई सहित एयरपोर्ट व इंडिगो के अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है