22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhubaneswar News: प्रसिद्ध ओलीवुड अभिनेता उत्तम मोहंती का निधन, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

Bhubaneswar News: लिवर सिरोसिस से पीड़ित प्रसिद्ध ओलीवुड अभिनेता उत्तम मोहंती का गुरुवार रात निधन हो गया. मेदांता अस्पताल गुड़गांव में उनका इलाज चल रहा था.

Bhubaneswar News: प्रसिद्ध ओलीवुड अभिनेता उत्तम मोहंती का गुरुवार की रात निधन हो गया. वे 66 वर्ष के थे. वे लंबे समय से लिवर सिरोसिस से पीड़ित थे. आठ फरवरी को उन्हें भुवनेश्वर के एक निजी अस्पताल से गुड़गांव के मेदांता अस्पताल भेजा गया था, जहां उनका इलाज चल रहा था. मयूरभंज जिले के बारीपदा शहर में जन्मे और पले-बढ़े तथा अपने शानदार अभिनय क्षमता से ओड़िया सिनेमा में अमिट छाप छोड़ने वाले उत्तम मोहंती 135 से अधिक ओड़िया और 30 बंगाली फिल्मों में अभिनय किया था. इसके अलावा उन्होंने हिंदी फिल्म नया जहर में भी काम किया था.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, ओडिशा के राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने शोक व्यक्त किया

उनके निधन पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, ओडिशा के राज्यपाल हरिबाबू कंभमपति, मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी, नेता प्रतिपक्ष नवीन पटनायक, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, राज्य के ओड़िया भाषा, साहित्य और संस्कृति मंत्री सुर्यवंशी सूरज समेत कई प्रमुख हस्तियों ने शोक व्यक्त किया है. ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी अपनी शोक संवेदनाएं प्रकट कीं और घोषणा की कि मोहंती का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जायेगा. धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि उत्तम मोहंती न केवल एक कलाकार थे, बल्कि मेरे परिवार के सदस्य की तरह थे. उनका योगदान अतुलनीय था. उनके अभिनय से ओड़िया सिनेमा को नया आयाम मिला. संस्कृति मंत्री ने कहा कि उत्तम मोहंती के निधन से पूरा ओडिशा शोक में डूबा हुआ है. उनका योगदान हमेशा याद रहेगा. उनके निधन से ओड़िया फिल्म जगत में शोक की लहर है.

भुवनेश्वर हवाईअड्डा पर हजारों लोगों ने दी श्रद्धांजलि

दिग्गज ओड़िया अभिनेता उत्तम मोहंती (66) का पार्थिव शरीर शुक्रवार को यहां जगन्नाथ विहार में उनके आवास पर लाया गया और इसके साथ ही माहौल गमगीन हो गया. शुक्रवार को जब पार्थिव शरीर यहां लाया गया, उस समय बड़ी संख्या में सिने कलाकार, सांस्कृतिक हस्तियां, प्रशंसक और आम लोग अभिनेता को अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एकत्र थे. दिग्गज अभिनेता के अंतिम दर्शन के लिए प्रशंसकों की भारी भीड़ मोहंती के आवास पर जमा थी. उनके पारिवारिक मित्र रवि मिश्र ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार यहां सत्य नगर श्मशान घाट पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जायेगा. प्रसिद्ध अभिनेता का फिल्मी करियर ओड़िया फिल्मों दंडा बलुंगा, जाहाकू राखिबे अनंत, राजनीगंधा, चका भौंरी, दईब दउड़ी, कन्या दान, चका आखी सबु देखुछि, पुअ मोर कला ठाकुर और लक्षे शिव पूजी पाइछी पुअ जैसी मशहूर फिल्मों से भरा हुआ है. दिवंगत मोहंती के परिवार में उनकी पत्नी व दिग्गज अभिनेत्री अपराजिता मोहंती और उनके पुत्र व अभिनेता बाबूशन मोहंती हैं.

सत्यनगर श्मशान घाट में बेटे बाबूशान ने दी मुखाग्नि

भुवनेश्वर के सत्यनगर श्मशान घाट पर ओलीवुड अभिनेता उत्तम मोहंती के पार्थिव शरीर का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. उनके सुपुत्र बाबूशान मोहंती ने मुखाग्नि दी. शोकाकुल माहौल में अंतिम संस्कार के समय उनके परिजन, प्रशंसक और शुभेच्छु उपस्थित थे. इससे पूर्व मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी भी दिवंगत अभिनेता के घर पहुंचे और अंतिम दर्शन के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel