Rourkela News: प्लांट साइट पुलिस ने डकैती की योजना बनाते समय पांच युवकों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से घातक हथियार भी बरामद किये गये हैं. सभी आरोपियों को गुरुवार काे कोर्ट चालान करने के बाद जेल भेज दिया गया है.
लोहे की छड़, एक भुजाली, एक चाकू बरामद
जानकारी के अनुसार, गुरुवार तड़के प्लांट साइट थाना के एसआइ एस प्रधान अपने स्टाफ के साथ प्लांट साइट थाना क्षेत्र में रात्रि गश्त कर रहे थे. तभी विश्वसनीय सूचना मिली कि कुछ युवक रेलवे कॉलोनी के बड़ा पार्क के पास एकत्रित हुए हैं और राहगीरों, आस-पास के घरों, दुकानों, पेट्रोल पंपों से डकैती की तैयारी में हैं. पुलिस की टीम ने वहां पर दबिश देकर पांच आरोपियों गोपबंधुपाली वार्ड नंबर तीन के शेख सलमान (24), इंदिरा नगर, रेलवे कॉलोनी को पवन साहू (19), राउरकेला लाल बिल्डिंग अंचल के आयुष बाड़ा (19), लाल बिल्डिंग के रोहित प्रसाद उर्फ कालू (20) और काली मंदिर के पास मालगोदाम अंचल के मो कैफ (19) को गिरफ्तार किया. इनके पास से तीन लोहे की छड़, एक भुजाली, एक चाकू बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ प्लांट साइट, उदितनगर, सेक्टर-19, सेक्टर-15, सेक्टर-3, सेक्टर-7 थाना मेें आर्म्स एक्ट समेत कई संगीन मामले दर्ज हैं.
बरगढ़ : डकैती के मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार, सामान बरामद
बरगढ़ जिले के भेड़ेन थाना क्षेत्र में एक डकैती के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान दुष्मंत मेहर, बलिष्ठ सेठ उर्फ गहाडू, भूवन गरतिया उर्फ पिंटू, जितेंद्र बंछोर उर्फ धाना और तुषार भोई के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, इन आरोपियों ने 10 अप्रैल, 2025 को भेडेन गांव में अंतरयामी मेहर के घर पर डकैती डाली थी. घर में घुसकर अंतरयामी मेहर और उनकी पत्नी को बंधक बना लिया और उनसे पैसे और गहने लूट लिये. आरोपियों ने लगभग 40,000 रुपये नकद, 25 ग्राम से अधिक सोने के गहने, बैंक ऑफ महाराष्ट्र का पासबुक और लॉकर की चाबी तथा दो मोबाइल फोन लूट लिये थे. इसकी शिकायत हाेने पर पुलिस जांच में जुटी थी. इस मामले में संलिप्त उपरोक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर गुरुवार को कोर्ट चालान किया गया. उनके पास से दो बाइक, 40000 रुपये नकद, एक सोने की नेकलेस, एक चाकू, चार मोबाइल फोन और लगभग 29 ग्राम सोने के आभूषण बरामद किये गये हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है