Bhubaneswar News: ओडिशा में बाढ़ की स्थिति में सोमवार को सुधार आया और अधिकतर नदियों के जलस्तर में कमी आयी है. वहीं एक लापता व्यक्ति का शव बरामद कर लिया गया है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि सुवर्णरेखा, ब्रह्मणी, वैतरणी, जलका और बूढ़ाबलंग नदियों में पानी घट रहा है, जिनकी वजह से राज्य के उत्तरी क्षेत्र के छह जिले बाढ़ की चपेट में आ गये हैं. उन्होंने बताया कि रविवार को लापता हुए 28 वर्षीय संतोष जेना का शव जाजपुर जिले के दशरथपुर ब्लॉक में वैतरणी नदी से निकाला गया.
सतर्क रहें लोग, पानी में न जायें : जिलाधिकारी
जाजपुर के जिलाधिकारी अंबर कुमार कर ने बताया कि यह एक बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. हम बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले सभी लोगों से अपील करते हैं कि वे सतर्क रहें और पानी में न जायें. भद्रक जिले में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने वाले उच्च शिक्षा मंत्री सूर्यवंशी सूरज ने कहा कि सभी नदियों में जल स्तर घटने से स्थिति में काफी हद तक सुधार आया है. उन्होंने कहा लेकिन बाढ़ का पानी गांवों और खेतों में दाखिल हो गया है और इसे निकलने में कुछ दिन लग सकते हैं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने राहत कार्य तेज कर दिया है और जरूरतमंद लोगों को सूखा भोजन, पका हुआ भोजन, दवाइयां, विष रोधी इंजेक्शन और मवेशियों के लिए आवश्यक सहायता उपलब्ध कराई जा रही है. एक अधिकारी ने कहा कि बालेश्वर जिले में बस्ता, भोगराई, जलेश्वर और बलियापाल सुवर्णरेखा नदी के कारण सबसे अधिक प्रभावित प्रखंड हैं. उन्होंने बताया कि इन चार प्रखंडों में कुल 18,000 लोग प्रभावित हुए हैं और 5,000 से अधिक लोगों को सामुदायिक रसोई से भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है.
बाढ़ से नुकसान की रिपोर्ट मिलने के 24 घंटे के भीतर देंगे सहायता : मंत्री
बाढ़ से हुए नुकसान की रिपोर्ट मिलने के 24 घंटे के भीतर राज्य सरकार की ओर से सहायता प्रदान की जायेगी. राज्य के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री सुरेश पुजारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. मंत्री ने बताया कि मौसम अनुकूल होने पर मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी मंगलवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का वायु मार्ग से निरीक्षण करेंगे. उन्होंने कहा कि लगभग सभी नदियों का जलस्तर घटा है. निचले इलाकों से पानी निकलने में कुछ समय लग सकता है. उन्होंने कहा कि जब तक लोग राहत केंद्रों में हैं, उन्हें पका हुआ भोजन उपलब्ध कराने का निर्देश जिलाधिकारियों को दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है