24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rourkela News: कोयलनगर में मनोरंजन पार्क का निर्माण कार्य ओडिशा वन निगम ने रोका

Rourkela News: कोयलनगर में वर्ष 2021 में 15.33 करोड़ रुपये की लागत से 34 एकड़ में मनोरंजन पार्क के निर्माण की नींव रखी गयी थी. इसे 2023 में पूरा होना था.

Rourkela News: कोयलनगर में बन रहे वृहद मनोरंजन पार्क के निर्माण पूरा होने को लेकर प्रशासन के दावे से अधिक समय लग सकता है. इसका वित्तपोषण स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है तथा निर्माण कार्य ओडिशा वन निगम द्वारा किया जा रहा है. इसकी देखरेख यहां तैनात निगम के प्रभागीय प्रबंधक द्वारा की जा रही है. हालांकि प्रशासन की ओर से यह दावा किया जा रहा है कि मार्च महीने तक इसका निर्माण पूरा हो जायेगा. लेकिन सूत्र बताते हैं कि वन निगम ने इसका निर्माण रोक दिया है. जिससे इसका निर्माण कब तक पूरा हाेगा, इस पर संशय बरकरार है.

राउरकेला एडीएम ने मार्च माह में काम पूरा होने का जताया विश्वास

कोयलनगर में 15.33 करोड़ रुपये की लागत वाले इस मनोरंजन पार्क की नींव मार्च, 2021 में रखी गयी थी. कोयलनगर में कोयल नदी के तट पर बैकुंठ घाट के पास आरएसपी के इंटेक वेल और डी ब्लॉक के बीच 34 एकड़ भूमि पर तुरंत निर्माण कार्य शुरू किया गया था. इस पार्क का उद्घाटन तत्कालीन मुख्यमंत्री नवीन पटनायक द्वारा नवंबर 2023 में किया जाना था. इसमें प्रारंभिक चरण में 10 करोड़ रुपये मंजूर किये गये तथा पार्क के निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए अतिरिक्त 12 करोड़ रुपये खर्च किये गये. जब यह बात एडीएम सह राउरकेला नगर निगम (आरएमसी) के आयुक्त और राउरकेला स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीइओ आशुतोष कुलकर्णी के संज्ञान में लायी गयी, तो उन्होंने कहा कि हमें विश्वास है कि यह काम अगले महीने पूरा हो जायेगा, क्योंकि काम बहुत तेज गति से चल रहा है. साथ ही उन्होंने बताया था कि वर्तमान आकलन के अनुसार इसकी लागत 32 से 35 करोड़ रुपये है.

राउरकेला विधायक शारदा नायक ने भाजपा की डबल इंजन सरकार पर साधा निशाना

इधर, सूत्रों से पता चला है कि पार्क के लिए धन का प्रवाह समाप्त हो गया है और पार्क को कोई धनराशि उपलब्ध नहीं करायी जा रही है. ओडिशा वन आयोग ने पार्क का निर्माण कार्य रोक दिया है. पिछले कई दिनों से डिवीजनल मैनेजर विश्वजीत राउत (एफसीओ) से बात करने का प्रयास विफल रहा. वहीं जब यह बात स्थानीय विधायक शारदा नायक के ध्यान में लायी गयी, तो उन्होंने कहा कि यह भाजपा की डबल इंजन सरकार की पूर्ण उदासीनता है कि हमारे द्वारा शुरू की गयी परियोजनाएं पूरी तरह उपेक्षित हैं या उनमें देरी हो रही है. राउरकेला इसका शिकार है. विदित हो कि यदि 34 एकड़ का यह पार्क बनकर तैयार हो गया, तो इसमें तीन विवाह पंडाल, दो बड़े तालाब, फूड कोर्ट, योग कोर्ट, वॉकिंग ट्रैक के अलावा अन्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel