Rourkela News: बणई वन अनुमंडल के विभिन्न स्थानों पर लंबे समय से सक्रिय शिकारियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए छह आरोपियों को वन विभाग ने दबोचने में कामयाबी हासिल की है. गुरुवार सुबह व्यापक स्तर पर चले छापेमारी अभियान में बणई वन अनुमंडल के विभिन्न स्थानों से पांच देशी बंदूक, बंदर की खाल, हिरण की सींग, शिकार के जाल, तीर-धनुष, बारूद, अफीम की गोलियां, मोर के पंख, घी, दो मोबाइल फोन और एक बाइक जब्त की गयी. इस शिकार में शामिल छह लोगों को वन विभाग के विशेष कार्य बल ने गिरफ्तार भी किया है.
डीएफओ ललित कुमार पात्र ने शिकारियों और बरामद शिकार के सामान के बारे में मीडिया से जानकारियां साझा की. उन्होंने कहा कि यह बड़ी कार्रवाई है. लंबे समय से यह शिकारी वन्य जीवों को निशाना बना रहे थे. इनके बारे में सूचना मिलने के बाद वन विभाग लगातार इनपर नजर रख रहा था. गिरफ्तार आरोपियों में गुरुंडिया के राज कुमार प्रधान (35), रमणीरंजन पात्र (28), नारायण हस्ती (41), विश्वनाथ हस्ती (55) व संबलपुर के शरत नायक (50) और भीम किसान (27) शामिल हैं.35 वनकर्मी लगातार बनाये हुए थे नजर
वन विभाग की ओर से पिछले तीन महीनों से इन अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही थी. खुफिया रिपोर्ट के तहत इनकी अवैध गतिविधियों को सफलतापूर्वक पकड़ा गया. डीएफओ ललित कुमार पात्रा के नेतृत्व में लगभग 35 वनकर्मियों की टीम इस कार्रवाई में शामिल थी.कार्रवाई को दिया जायेगा विस्तार
डीएफओ ने कहा कि इस कार्रवाई के बाद हम आरोपियों से उनके साथियों के बारे में जानकारी जुटा रहे हैं. हमारा मकसद पूरे वन क्षेत्र को शिकारियों से मुक्त करना है. साथ ही पता लगाना है कि वन्य जीवों के अंगों की तस्करी कहां की जाती है. कार्रवाई के दायरे को विस्तारित किया जायेगा और वन्य जीवों के संरक्षण के लिए सभी प्रयास किए जायेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है