Rourkela News: श्रावण माह की तीसरी सोमवार पर घोघड़ धाम सहित शहर के सभी शिवालयों पर भक्तों की भीड़ उमड़ी. रविवार शाम से ही कांवरियों की भारी भीड़ वेदव्यास घाट से जल लेकर घोघड़ पहुंची. भीड़ को देखते हुए रात 12:30 बजे मंदिर के पट खोल दिये गये थे. पट खुलने के बाद से सोमवार दोपहर तक मंदिर में कांवरियों की भीड़ लगी रही. वहीं सुबह से ही दर्शनार्थियों की भी कतार लग गयी थी. भीड़ को नियंत्रित करने में स्वयंसेवकों तथा सुरक्षा कर्मचारियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. पूरा परिसर बोल बम व हर हर महादेव के नारों से गुंजायमान रहा. दोपहर 12:30 बजे भोग लगाने के लिए पट बंद किया गया. वहीं दोबारा पट खुलने के बाद भी शाम तक भक्तों का तांता लगा रहा.
मध्य प्रदेश से आये कलाकारों ने भजनों पर भक्तों को झुमाया
घोघड़ धाम में रविवार शाम को भजन संध्या का आयोजन किया गया था. जिसमें मध्य प्रदेश से आये कलाकारों ने भगवान शिव पर भजन की श्रंखला प्रस्तुत की. उन्होंने उपस्थित कांवरियों व भक्तों का मन मोह लिया. भजनों की धुन पर सभी नाचने को मजबूर हो गये. राजगांगपुर के राजेश दाहिमा ने मंच संचालन किया.
राजगांगपुर के अन्य मंदिरों में भी दिनभर हुआ बाबा का जलाभिषेक
राजगांगपुर स्थित पहाड़ी मंदिर शिव मंदिर, बाबा तालाब फाटक स्थित शिव मंदिर, बगीचा पाड़ा स्थित शिव मंदिर तथा ब्लॉक कॉलोनी स्थित स्वप्नेश्वर महादेव मंदिर में भक्तों का पूरे दिन जमावड़ा लगा रहा. सरकारी अस्पताल सहित जय प्रकाश अस्पताल की ओर से चिकित्सा शिविर लगाया गया. कई संस्थाओं द्वारा नि:शुल्क खान-पान की व्यवस्था की गयी थी. पुलिस प्रशासन की ओर से व्यापक सुरक्षा बंदोबस्त किये गये थे. एसडीपीओ विभूति भूषण भोई तथा थाना प्रभारी विजय कुमार दास के नेतृत्व में आधा दर्जन से अधिक अधिकारी तथा पांच प्लाटून पुलिस फोर्स सुरक्षा व्यवस्था को बनाने में लगाये गये थेय
लाठीकटा : तरकेरा धवलेश्वर मंदिर में उमड़े भक्त
तीसरी सोमवारी को देवगांव के तरकेरा धवलेश्वर शिव मंदिर परिसर में काफी संख्या में कावरियों समेत शिव भक्तों की भीड़ उमड़ी. तड़के से ही शिव भक्तों ने मंदिर परिसर में लाइन लगाकर भोलेनाथ को जल अर्पण किया. वहीं मंदिर कमेटी के संस्थापक सदस्य रवि देहुरी समेत मुख्य पंडित बिरंची देहुरी व अन्य पंडितों के द्वारा विधि-विधान से पूजा कराने के साथ-साथ भोलेनाथ की आराधना की गयी. यहां सुबह से लेकर दोपहर तक भक्तों का तांता लगा रहा. ‘बोल बम’, ‘हर-हर महादेव’ के नारे से मंदिर परिसर गुंजायमान रहा. पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे. इस दौरान कुछ शिव भक्तों की ओर से प्रसाद वितरण भी किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है