23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rourkela News: बसंती दुर्गा पूजा की स्वर्ण जयंती पर होंगे तीन अप्रैल से 12 दिवसीय कार्यक्रम, कवि प्रसाद तराई और साथी पाला की देंगे प्रस्तुति

Rourkela News: सेक्टर-3 पूजा मैदान में मां बसंती दुर्गा की 50वें वर्ष पूजा हो रही है. इसकी तैयारियों को लेकर जानकारी आयोजकों ने साझा की.

Rourkela News: सेक्टर-3 स्थित पूजा मैदान में पिछले 49 वर्षों से लगातार मां बसंती दुर्गा पूजा मनायी जा रही है. बसंती परिषद की ओर से आयोजित होने वाली इस पूजा को इस बार 50 वर्ष पूरे हो रहे हैं, इसलिए परिषद ने धूमधाम में स्वर्ण जयंती मनाने की तैयारियां शुरू कर दी हैं. बसंती परिषद की ओर से यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बताया गया कि सेक्टर-2, 3, 4, 5 व आसपास के क्षेत्र के लोगों के सहयोग से यह पूजा होती है. इस बार 3 अप्रैल से पूजा शुरू होकर 16 अप्रैल तक चलेगी. दशमी तक पूरे विधि-विधान से मां की पूजा जारी रहने के बाद 16 तारीख को प्रतिमा का विसर्जन किया जायेगा.

ओडिशा की सांस्कृतिक परंपराओं को बनाये रखने का होगा प्रयास

पूजा के दौरान, परिषद ओडिशा की सांस्कृतिक परंपराओं को बनाये रखते हुए आठवें, नौवें और दसवें दिन पाला महोत्सव का आयोजन करेगी. जिसमें कटक के पाला गायक कवि प्रसाद तराई और उनके साथी प्रस्तुति देंगे. आठ और नौ अप्रैल को भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा, जिसमें ओडिशा के प्रसिद्ध भजन गायक गगन जेना, बादल आचार्य, मानसी दास, प्रियंका स्वांई, सत्यरंजन मोहंती और भुवनेश्वर, बालेश्वर और कटक से पूर्णा जेना व अन्य कलाकार भजनों की प्रस्तुत देंगे. इसके अलावा युवा और प्रतिभाशाली कलाकारों की प्रतिभा निखारने के लिए हर साल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है. पांच दिनों तक एकल और समूह नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी और सभी सफल प्रतियोगियों को 15 तारीख को पुरस्कृत किया जायेगा. इस वर्ष स्वर्ण जयंती के अवसर पर परिषद में उत्कृष्ट योगदान देने वाले कुछ प्रतिष्ठित व्यक्तियों और वरिष्ठ सदस्यों को सम्मानित किया जायेगा.

मीना बाजार, मेला व मनोरंजक कार्यक्रम होंगे आकर्षण

इस वर्ष सुंदर पूजा तोरण के साथ-साथ सेक्टर-2 से मधुबन चौक तक रोशनी की मालाओं से सजाया जायेगा तथा मीना बाजार, मेला, पूजा में माता के दर्शन के साथ-साथ मनोरंजक कार्यक्रम भी होंगे. स्वर्ण जयंती समारोह में जिले के सांसद सहित सभी विधायक अतिथि के रूप में शामिल होंगे. साथ ही आरएसपी डीआइसी आलोक वर्मा और इडी भी समारोह में शामिल होंगे. इसलिए परिषद ने इस 12 दिवसीय स्वर्ण जयंती पूजा कार्यक्रम के लिए राउरकेला के लोगों से सहयोग का अनुरोध किया है. संवाददाता सम्मेलन में सलाहकार अनिरुद्ध बिस्वाल, भास्कर पुहान, महासचिव सत्यवान राउत, कोषाध्यक्ष एचके परिडा व अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel