23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sambalpur News: 21.76 लाख रुपये के गहने बरामद, तीन गिरफ्तार

Sambalpur News: संबलपुर में 24 जुलाई को हुई आभूषण की चोरी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

Sambalpur News: संबलपुर पुलिस ने एक सप्ताह पूर्व शहर में हुई आभूषण चोरी की घटना का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने 21 लाख 76 हजार रुपये मूल्य के सोना और चांदी के दगने बरामद किये हैं. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान एचडब्ल्यू कॉलोनी, हीराकुद निवासी संजय प्रधान (42), आइटीआइ गुजाटाला निवासी शिव शंकर जेना (42) और सबस्टेशन कॉलोनी निवासी प्रशांत कुमार बारिक (39) बतायी गयी है. आरोपी संजय प्रधान के खिलाफ पहले से ही आठ मामले दर्ज हैं. शुक्रवार को हुई प्रेसवार्ता में संबलपुर एसपी मुकेश कुमार भामू ने इसकी जानकारी दी.

तमिलनाडु के कोयंबटूर में छिपाया था चोरी का सामान

जानकारी के अनुसार, 24 जुलाई को एसडीओ कॉलोनी निवासी राजेंद्र कुमार स्वांई के घर से चोरों ने सोना और रुपये चोरी किये थे. चोरों ने घर का ताला तोड़कर वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों के पास से सोना और चांदी के गहने बरामद किये हैं. आरोपियों ने चोरी का माल तमिलनाडु के कोयंबटूर में छिपाया था. पुलिस ने आरोपियों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.

झारसुगुड़ा : विधायक के घर से डीवीआर चोरी में दो आरोपी गिरफ्तार

झारसुगुड़ा टाउन थाना अंतर्गत शांति अपार्टमेंट के फ्लेट नंबर-205 में रहने वाले झारसुगुड़ा विधायक टंकधर त्रिपाठी के घर से गत 29 जुलाई कि देर रात फ्लैट के मुख्य दरवाजे को तोड़कर चोरों ने सीसीटीवी के डीवीआर की चोरी कर ली थी. विधायक के घर में चोरी की घटना से पूरे जिले में चर्चाओं का बाजार गर्म था. इस संबंध में मामला दर्ज कराये जाने के बाद हरकत में आयी पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. थाना लाकर उनसे पूछताछ की गयी. जिसके बाद उनके पास से डीवीआर तो पुलिस ने जब्त कर लिया है. लेकिन विधायक के घर से डीवीआर चोरी के पीछे क्या कारण है, उसका पता नहीं चल पाया है. पुलिस के अनुसार, अभी पूछताछ जारी है. जल्द ही सच्चाई सामने आयेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel