Jharsuguda News: झारसुगुड़ा के जिलाधीश के रूप में पदभार ग्रहण करने के बाद मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए कुनाल मोतीराम चव्हाण ने कहा कि यह एक औद्योगिक जिला है, इसलिए यहां प्रदूषण को कैसे रोका जा सकता है, पर्यावरण की रक्षा कैसे की जा सकती है, यह मेरी प्राथमिकता रहेगी. उन्होंने कहा कि वे उद्योग के साथ-साथ समाज का विकास कर एक अनूठी मिसाल कायम करेंगे. इस पहलू पर भी ध्यान देंगे ताकि जिले के लोगों को सुशासन मिल सके. शिक्षा और स्वास्थ्य आदि के विकास पर फोकस रहेगा.
उद्योग, कृषि और सिंचाई सुविधा के विकास पर रहेगा फोकस
जिलाधीश ने शहर के विकास के लिए जनप्रतिनिधियों और विभागीय अधिकारियों से सहयोग मांगा. उन्होंने कहा कि वे इस बात पर भी ध्यान देंगे कि झारसुगुड़ा उद्योग के विकास के साथ-साथ कृषि और सिंचाई का विकास कैसे हो. जिला में खेल के विकास के लिए भी अभी बहुत कुछ करना है और वह इस दिशा में हर संभव प्रयास करेंगे. मीडिया से भी सहयोग मांगा. उन्होंने कहा कि लोग मुझसे सीधे बात कर सकते हैं. मुझे जानकारी मिली कि जिला में प्रेस का कोई भवन नहीं है. मैंने इस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए जिलाधीश कार्यालय परिसर में ही एक अलग रूम आप लोगों के लिए तैयार करने को कहा है, जो जल्द ही हो जायेगा. जिलाधीश के रूप में झारसुगुड़ा मेरा पहला जिला है. यहां कई चुनौतियां हैं. झारसुगुड़ा जिला को राज्य का एक स्वच्छ, सुंदर व आदर्श जिला के रूप स्थापित करने का जो लक्ष्य रखा है, उसमें आप सभी का योगदान जरूरी है. उनके साथ उपजिलाधीश, अतरिक्त जिलाधीश (राजस्व), अतिरिक्त जिलाधीश (साधारण) उपस्थित थे.
वकील संघ ने नये जिलाधीश का किया स्वागत
झारसुगुड़ा के नये जिलाधीश कुनाल मोतीराम चव्हाण का जिला वकील संघ की ओर से स्वागत किया गया. वकील संघ के अध्यक्ष त्रिनाथ गुवाल और सचिव एनबी पंडा के नेतृत्व में वकील संघ के सदस्यों ने जिलाधीश से मुलाकात की और उनका स्वागत किया. इस दौरान जिलाधीश ने जिले के विकास के लिए बार एसोसिएशन और जिला प्रशासन के बीच समन्वय की आवश्यकता पर बल दिया और सहयोग का अनुरोध किया. वकील संघ के अध्यक्ष ने भरोसा दिया कि वे प्रशासन के साथ मिलकर काम करेंगे और जिले के विकास में योगदान देंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है