Jharsuguda News: झारसुगुड़ा जिला हॉकी एसोसिएशन के तत्वावधान में हॉकी स्टेडियम एच कटापाली में चल रही दो दिवसीय अंतर-क्लब सीनियर हॉकी प्रतियोगिता संपन्न हो गयी. फाइनल में झारसुगुड़ा के अतिरिक्त एसपी जेम्स सामद मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. सम्मानित अतिथि के रूप में ओडिशा क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व सह-सचिव मेहताब खान, झारसुगुड़ा जिला खेल संघ के विजय बक्शी और क्लेमेंट रोनाल्ड, जिला हॉकी एसोसिएशन के प्रज्ज्वल पटेल, अश्विनी पांडे, डमरूधर पुजारी, विजय बेहरा और सिमोन बरुआ भी उपस्थित थे.
पेनाल्टी शूटआउट में में सुंदरगढ़ यूथ क्लब को 10-9 से हराया
हॉकी ओडिशा के उपाध्यक्ष जीवन मोहंती ने बताया कि इस प्रतियोगिता में सुंदरगढ़ और झारसुगुड़ा जिलों की 16 पुरुष टीमों ने भाग लिया. रविवार को फाइनल मैच सुंदरगढ़ यूथ क्लब और संयुक्त जेएसडब्ल्यू एवं एमएसपी क्लब झारसुगुड़ा के बीच खेला गया. मैच में दोनों टीमें निर्धारित समय तक 2-2 गोल की बराबरी पर रहीं, जिसके बाद पेनल्टी शूटआउट में मैच का फैसला हुआ. इसमें जेएसडब्ल्यू और एमएसपी क्लब झारसुगुड़ा की संयुक्त टीम ने 10-9 से जीत हासिल कर खिताब अपने नाम किया. चैंपियन टीम को नायब खान की स्मृति में उनके पुत्र मेहताब खान ने ट्रॉफी प्रदान की. इस प्रतियोगिता का संचालन संगीता रोज कुलु, गायत्री किशन, एमा एक्का, अलियास, शकुन नायक, प्रफुल्ल कुलु, जितेंद्र नाथ महंत, डीफर टेटे ने किया.
फुटबॉल : बालीजोरी ने बुरोमाल को 1-0 से हराया, सेमीफाइनल में
झारसुगुड़ा के मनमोहन स्कूल मैदान में जय हिंद क्लब की ओर से आयोजित 12वीं लीग कम नॉक आउट फुटबॉल प्रतियोगिता में रविवार को क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया. स्पोर्ट्स क्लब बालीजोरी और बुरोमाल के बीच हुए इस मैच में बालीजोरी ने 1-0 से जीत हासिल की तथा सेमीफाइनल में प्रवेश किया. बालीजोरी के रोहित कुमार को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. कार्यक्रम के संयोजक मीडियाकर्मी संजय लोधा और डीएए के संस्थापक सदस्य एवं खेल प्रेमी बिजय बेहरा थे. इस अवसर पर जय हिंद क्लब ने पूर्व फुटबॉलर बीजू पटनायक को सम्मानित किया. क्लब की ओर से आयोजित इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने अपने कौशल का प्रदर्शन किया और दर्शकों ने मैच का आनंद लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है