Rourkela News : सुंदरगढ़ जिले के महुलपदा थाना अंतर्गत सानजल गांव में शनिवार की रात पुरानी दुश्मनी को लेकर पड़ोसियों के बीच हुई झड़प में एक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान डोल देहुरी के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक सानजल गांव के डोल देहुरी और पड़ोसी शुक देहुरी के बीच लंबे समय से झगड़ा चल रहा था. बीती रात दोनों के बीच विवाद और बढ़ गया, जिससे गुस्साये शुक देहुरी ने कुल्हाड़ी से वार कर डोल देहुरी की हत्या कर दी. सूचना मिलते ही ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और शुक को पकड़कर पुलिस को सूचना दी. महुलपदा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शुक को हिरासत में ले लिया और जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है