Rourkela News: सुंदरगढ़ जिला में गर्मी की स्थिति से निबटने के लिए एक बैठक शनिवार को जिला कार्यालय के सम्मेलन कक्ष में आयोजित हुई. जिलापाल मनोज सत्यवान महाजन ने इसकी अध्यक्षता की. उन्होंने आगामी दिनों में गर्मी के दौरान पेयजल के साथ ही प्रदूषण की समस्या से निबटने पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पर जोर दिया. उन्होंने ग्रामीण जलापूर्ति एवं स्वच्छता विभाग, वाटको तथा सभी सामुदायिक विकास अधिकारियों और नगरपालिका के कार्यकारी अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में पानी की समस्या के समाधान के लिए तत्काल आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिये. इसी खराब पड़े नलकूपों की शीघ्र मरम्मत करने, पानी की समस्या वाले क्षेत्रों की पहचान कर टैंकरों से पानी उपलब्ध कराने तथा महत्वपूर्ण स्थानों पर प्याऊ खोलने को कहा.
सभी कार्यालयों में स्थापित करें नियंत्रण कक्ष
जिलापाल ने बैठक में सभी कार्यालयों में नियंत्रण कक्ष स्थापित करने और सटीक जानकारी उपलब्ध कराने को प्राथमिकता देने की सलाह दी. कहा कि किसी भी आपात स्थिति में तत्काल उपरोक्त अधिकारी को सूचित करें तथा जिला कार्यालय को भी सूचित करें. बैठक में राउरकेला के अतिरिक्त जिलापाल आशुतोष कुलकर्णी, अतिरिक्त जिलापाल रविनारायण साहू, अतिरिक्त जिलापाल (राजस्व) अभिमन्यु माझी, मुख्य विकास अधिकारी और जिला परिषद के कार्यकारी अधिकारी सुरंजन साहू, डीएमएफ के सीइओ, उपजिलापाल दशरथी सराबू, अतिरिक्त सुरक्षा अधिकारी महेंद्र नाथ मुर्मू, डिप्टी कलेक्टर (आपातकाल) अश्विनी पंडा, सभी विभागीय अधिकारी, सभी विकास अधिकारी, सभी तहसीलदार, सभी नगरपालिका कार्यकारी अधिकारी उपस्थित थे.
अस्पतालों में विशेष वार्ड खोलने, दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा
बैठक में जिलापाल ने वनों में लगने वाली आग, पशु-पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था, उनके लिए आवश्यक दवाइयां उपलब्ध रखने, गर्मी के मौसम में पालतू पशुओं की देखभाल के बारे में जागरूकता पैदा करने आदि पर विशेष ध्यान देने को कहा गया. इसी प्रकार, सभी अस्पतालों में स्ट्रोक से निपटने के लिए विशेष व्यवस्था की करने, विशेष स्ट्रोक वार्ड तैयार रखे जाने, इन विशेष वार्डों में निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए जनरेटर की व्यवस्था करने तथा पर्याप्त संख्या में ओआरएस पैकेट, आवश्यक दवाइयां आदि उपलब्ध रखने को जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी को कहा गया. जिलाधीश ने संबंधित सामुदायिक विकास अधिकारियों एवं तहसीलदारों को दौरा कर इन सभी व्यवस्थाओं आदि को सुनिश्चित करने के निर्देश दिया.
आंगनबाड़ी व स्कूलों की बदलेगी समय सारिणी
बैठक में स्कूलों और आंगनबाड़ियों को सुबह के समय खोले जाने पर चर्चा की गयी. कहा गया कि सभी स्कूलों और आंगनबाड़ियों में पीने के पानी की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए. विद्यालयों में विद्यार्थियों को पानी पीने के लिए नियमित अंतराल पर छुट्टी देने पर भी चर्चा हुई. इसी प्रकार सभी छात्रावासों में गर्मी से निबटने के तरीकों पर भी चर्चा की गयी. श्रमिकों से आग्रह किया गया कि वे हीट स्ट्रोक से बचने के लिए अत्यधिक गर्म मौसम में काम न करें. कार्यस्थलों पर श्रमिकों के लिए छाया उपलब्ध कराने के बारे में भी चर्चा हुई. इस समय में जब तक अत्यंत आवश्यक न हो, बाहर नहीं जाने के लिए जन जागरूकता पैदा करने पर भी चर्चा की गयी तथा क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को यात्री बसों में पेयजल एवं प्राथमिक चिकित्सा सुविधा सुनिश्चित करने को कहा गया. सभी अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि किसी भी अप्रिय स्थिति से निबटने के लिए ब्लॉक स्तर से लेकर जिला स्तर तक तत्काल नियंत्रण कक्ष स्थापित करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है