24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Odisha Assembly Election: भाजपा और बीजद ने इन सीटों पर जारी की प्रत्याशियों की सूची, जानें कहां से किसे मिला टिकट

ओडिशा विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा और बीजद ने अपने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की है. जबकि एक सीट पर बीजू जनता दल ने अपना उम्मीदवार बदल दिया है.

रांची : भारतीय जनता पार्टी और बीजू जनता दल ने गुरुवार को ओडिशा विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर कई सीटों पर अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. इसमें भाजपा ने 6 तो बीजद ने 3 सीट पर उम्मीदवारों को ऐलान कर दिया. भाजपा ने जिन सीटों पर उम्मीदवार खड़े किये हैं उसमें घासीपुरा, भोगराई, भंडारीपोखरी, बरी, बरीबाती-कटक, बेगुनिया की सीट है. वहीं, बीजद ने खंडपाड़ा, कोरेई और नीलगिरि विधानसभा सीट से अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. जबकि एक पर अपना प्रत्याशी बदल दिया है.

भाजपा ने कहां से किसे बनाया उम्मीदवार

भारतीय जनता पार्टी ने ओडिशा के घासीपुरा विधानसभा सीट से डॉ शंभूनाथ राउत को मैदान में उतारा है. तो वहीं, पार्टी ने भोगराई सीट से अशीष पात्रा को अपना उम्मीदवार बनाया है. जबकि भंडारीपोखरी सीट सेसुधांशु नायक, बरी से उमेश चंद्र जेना, बाराबाती कटक से डॉ पूर्णचंद्र महापात्र, बेगुनिया से प्रकाश चंद्र बिजुली प्रत्याशी हैं. जबकि बीजद ने खंडपाड़ा विधानसभा से साबित्री प्रधान, कोरेई विधानसभा क्षेत्र से संध्यारानी दास को मैदान में उतारा है. नीलगिरि विधानसभा सीट से बीजद की तरफ से सुकांत नायक प्रत्याशी होंगे.

बीजद ने ओडिशा विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची पूरी की

सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) के अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इन तीनों सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा के साथ ही राज्य के सभी 147 विधानसभा पर प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. नए उम्मीदवारों में शामिल साबित्री प्रधान, संध्यारानी दास और विधायक सुकांत नायक शामिल हैं. संध्यारानी दास बीजद के संगठन सचिव एवं लोकसभा उम्मीदवार प्रणब प्रकाश दास की मां तथा जनता दल के पूर्व अध्यक्ष दिवंगत अशोक दास की पत्नी हैं. जबकि सुकांत नायक की बात करें तो वह भाजपा से इस्तीफा देने के बाद 31 मार्च को बीजद में शामिल हुए थे. उन्हें पार्टी ने नीलगिरि विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया है.

Also Read: ओडिशा विधानसभा चुनाव: भाजपा की 112 प्रत्याशियों की सूची जारी, चांदबाली से मनमोहन सामल व संबलपुर से जयनारायण को टिकट

देवगढ़ विधानसभा सीट से बीजद ने बदला उम्मीदवार

बीजद ने देवगढ़ विधानसभा सीट पर अपने उम्मीदवार को बदल दिया है. अब इस सीट पर पूर्ववर्ती देवगढ़ रियासत के राजा एवं भाजपा के संबलपुर से सांसद नितेश गंगा देव की पत्नी बामंदा ‘रानी’ अरुंधति देवी की जगह रोमंचा रंजन बिस्वाल चुनाव लड़ेंगे.

Sameer Oraon
Sameer Oraon
A digital media journalist having 3 year experience in desk

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel