Rourkela News :
राउरकेला पुलिस ने प्लांटसाइट थाना क्षेत्र में विभिन्न अपराधों में फरार चल रहे 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में संजय दास (40), नवीन तांती (32), नागे तांती (35), प्रदीप प्रधान (27), अमित सिंह (32), मोहन झा (48), अर्जुन स्वैन (31), गणेश दास (22), रवि सिंह (32) और विमल बेहुरिया (65) शामिल हैं. इन सभी के खिलाफ गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था. इसके अलावा उदितनगर थाना अंचल से भी दो वारंटी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों को सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया. इन सभी के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है