Rourkela News: राउरकेला पुलिस ने शहर में खिलौने बेचने की आड़ में चोर गिरोह के लिए सूचना जुटाने और पहुंचाने में संलिप्त बंजारों के समूह को तड़ीपार कर दिया है. शनिवार की शाम पुलिस ने शहर में रहने वाले 15 से ज्यादा ऐसे बंजारों को मध्य प्रदेश उनके मूल निवास स्थान भेज दिया है.
खिलौने बेचने की आड़ में जुटाते थे सूचना, बाद में लूट और चोरी में संलिप्त अपराधियों को करते थे खबर
जानकारी के अनुसार, यह बंजारा समूह शहर के विभिन्न इलाकों में अस्थायी रूप से तैनात था और चोरी और डकैती की घटनाओं में संलिप्त आरोपियों के लिए मुखबिरी करता था. इस समूह में छोटे बच्चे, किशोर से लेकर बुजुर्ग तक शामिल हैं. इसका पता चलने पर राउरकेला एसपी नितेश वाधवानी के निर्देश पर सेक्टर-19 और प्लांट साइट पुलिस ने दो दिन पहले उनकी जांच की और उनके पहचान पत्र सहित अन्य जानकारी एकत्र की. इसके बाद उन्हें शनिवार को ट्रेन से उनके घरों को भेज दिया गया. यह समूह इससे पहले आंध्र प्रदेश में भी कई लूट की वारदातों में संलिप्त था. वे चोरी के आरोप में जेल गये थे, लेकिन जेल से छूटने के बाद राउरकेला आ गये और यहां अपनी गतिविधियां जारी रखीं. पुलिस ने शहर के लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें.गिरोह बना आंध्र प्रदेश में कई आपराधिक गतिविधियों को दिया था अंजाम
बंजारों का यह समूह मध्य प्रदेश का एक कुख्यात गिरोह था. पिछले दिनों में आंध्र प्रदेश में कई घरों और आभूषणों की दुकानों में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था. राउरकेला में वे लोग खिलौने बेचने की आड़ में लूट और चोरी करने के लिए जाानकारियां जुटाने का काम करते थे. लेकिन स्मार्ट सिटी में किसी भी आपराधिक गतिविधि में इनकी संलिप्तता नहीं मिली थी. जिस कारण उन्हें छोड़ दिया गया तथा शनिवार की शाम उन्हें राउरकेला से उनके गृह प्रदेश के लिए तड़ीपार कर दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है