23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhubaneswar News: पीएम के जन्मदिन पर 75 लाख पौधे लगायेगा ओडिशा

Bhubaneswar News: लोकसेवा भवन में एक पेड़ मां के नाम-2.0 अभियान की तैयारी बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने की.

Bhubaneswar News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस (17 सितंबर) पर ओडिशा में एक पेड़ मां के नाम-2.0 अभियान के तहत एक दिन में 75 लाख पेड़ लगाये जाएंगे. यह पहल प्रधानमंत्री को ओडिशावासियों की ओर से एक विशेष उपहार के रूप में समर्पित होगा. मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने गुरुवार को लोकसेवा भवन में आयोजित ””एक पेड़ मां के नाम”” अभियान की तैयारी बैठक की अध्यक्षता करते हुए इसकी घोषणा की. उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम एक जनआंदोलन का रूप ले चुका है और राज्य सरकार इसे अभूतपूर्व सफलता तक पहुंचाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है.

पौधरोपण की तस्वीरें और विवरण ‘मेरी लाइफ पोर्टल’ पर करें अपलोड

पौधरोपण के लिए मुख्यमंत्री ने नीम, करंज, तेंदू, अर्जुन, हरड़ा, बहाड़ा, कटहल, ताल, पीपल, कृष्णचूड़ा, अशोक, जामुन, कदंब, आंवला, देवदारु, सुनारी, चाकुंडा जैसे स्थानीय और उपयोगी पौधों को प्राथमिकता देने की बात कही. उन्होंने निर्देश दिया कि पौधरोपण की तस्वीरें और विवरण ‘मेरी लाइफ पोर्टल’ पर अपलोड किये जाएं. मुख्यमंत्री ने ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायती राज संस्थाओं को इस कार्यक्रम की निगरानी और समयबद्ध क्रियान्वयन का जिम्मा सौंपा. उन्होंने व्यक्तिगत और सामूहिक स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों के लिए पुरस्कार की व्यवस्था करने का भी सुझाव दिया. इसके साथ ही, उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि जिन क्षेत्रों में फलदार पौधों की अच्छी उपज होती है, वहां के लोगों को ऐसे पौधे उपलब्ध कराए जाएं, ताकि पर्यावरण के साथ-साथ ग्रामीण आजीविका को भी लाभ मिल सके.

पांच जून स 30 सितंबर तक चलाया जा रहा दूसरा चरण

उल्लेखनीय है कि गत वर्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं ओडिशा में एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरुआत की थी और सुभद्रा योजना को भी माताओं के सम्मान में प्रारंभ किया था. इस वर्ष 5 जून से 30 सितंबर तक इस अभियान का दूसरा संस्करण ‘एक पेड़ मां के नाम 2.0’ चलाया जा रहा है. इसके अंतर्गत ओडिशा सरकार ने न्यूनतम 7.5 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले वर्ष राज्य ने 6.72 करोड़ पौधे लगाकर पूरे देश में चौथा स्थान हासिल किया था. इस बार हम न केवल निर्धारित लक्ष्य को पार करेंगे, बल्कि एक ही दिन में 75 लाख पौधे लगाकर एक नया रिकॉर्ड भी स्थापित करेंगे. यह अभियान न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. बल्कि मातृभूमि और मातृत्व के प्रति श्रद्धा का प्रतीक भी है. मुख्यमंत्री माझी ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान को सफल बनाने के लिए सभी संबंधित विभागों और सामाजिक संगठनों से सामूहिक सहयोग का आह्वान किया है. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ पौधरोपण कार्यक्रम नहीं, बल्कि पर्यावरण संरक्षण हेतु एक जनआंदोलन बनना चाहिए.

सरकारी विभागों के साथ सार्वजनिक इकाइयों की होगी भागीदारी

मुख्यमंत्री ने सुझाव दिया कि यद्यपि वानिकी विभाग और कृषि एवं कृषक सशक्तीकरण विभाग की इसमें प्रमुख भूमिका है, फिर भी इस अभियान को व्यापक बनाने के लिए सभी सरकारी विभागों के साथ-साथ सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों, गैर-सरकारी संगठनों, युवा संघों, स्वैच्छिक संस्थाओं, पंचायत संस्थाओं, स्कूलों, कॉलेजों और स्वयं सहायता समूहों को अधिक से अधिक संख्या में जोड़ना जरूरी है. मुख्यमंत्री ने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग को अभियान के प्रभावी प्रचार-प्रसार के लिए विशेष निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि जनसाधारण में जागरूकता बढ़ाने के लिए यह अभियान जनभागीदारी पर आधारित होना चाहिए. उन्होंने स्पष्ट किया कि केवल पौधे लगाना पर्याप्त नहीं है, बल्कि उनकी देखरेख और संरक्षण की जिम्मेदारी भी समाज और सरकारी कर्मियों को लेनी चाहिए. उन्होंने प्रत्येक सरकारी कर्मचारी और आम नागरिक से पौधों की देखभाल के लिए आगे आने की अपील की.

विभागों को समन्वय कर कार्यक्रम को सफल बनाने की रणनीति तैयार की गयी

ओडिशा में पौधरोपण अभियान को लेकर आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में राज्य सरकार के शीर्ष अधिकारी उपस्थित रहे. बैठक में मुख्य सचिव मनोज आहूजा, विकास आयुक्त अनु गर्ग, वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सत्यव्रत साहू, सूचना एवं जन संपर्क विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव हेमंत शर्मा, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव शाश्वत मिश्रा, प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं प्रमुख वन बल प्रमुख सुरेश पंथ, प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) पीके झा, महिला एवं बाल विकास विभाग की प्रमुख सचिव शुभा शर्मा, पंचायती राज एवं पेयजल विभाग के आयुक्त-सह-सचिव एसएन गिरीश, स्कूल एवं जन शिक्षा विभाग की आयुक्त-सह-सचिव शालिनी पंडित और सूचना एवं जन संपर्क विभाग के निदेशक अनुज दास पटनायक समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. बैठक में पौधरोपण अभियान को और अधिक प्रभावी, समावेशी एवं जनांदोलन के रूप में विस्तारित करने पर चर्चा हुई. मुख्यमंत्री द्वारा दिये गये निर्देशों के आलोक में सभी विभागों को समन्वय कर कार्यक्रम को सफल बनाने की रणनीति तैयार की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel