22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rourkela News: बीमारियों के दौरान ओआरएस की उपलब्धता, सामर्थ्य और जीवन रक्षक क्षमता की जानकारी दी

Rourkela News: आरएसपी में विश्व ओआरएस दिवस के उपलक्ष्य में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया. इसमें विद्यार्थी व शिक्षक शामिल हुए.

Rourkela News: राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के अंतर्गत इस्पात जनरल अस्पताल (आइजीएच) के नर्सिंग प्रशिक्षण संस्थान (एनटीआइ) की ओर से मंगलवार को भारतीय शिशु रोग संघ (आइएपी) के सहयोग से विश्व ओरल रिहाइड्रेशन सॉल्यूशन (ओआरएस) दिवस मनाया गया. अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ सोनिया जोशी मुख्य अतिथि और अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं कोषाध्यक्ष (आइएपी) डॉ अर्चना बेहरा सम्मानित अतिथि थीं. जबकि सलाहकार (शिशु रोग) डॉ पूनम एक्का अतिथि वक्ता थीं. मंच पर प्रधानाचार्या (एनटीआइ) विद्युत प्रभा गोथ, और उप-प्रधानाचार्या (एनटीआइ) नबनीता जेना भी उपस्थित थीं. इस अवसर पर एनटीआइ के शिक्षकगण और कर्मचारी उपस्थित थे. एनटीआइ के 100 से अधिक छात्रों ने समारोह में भाग लिया.

समुदायों को शिक्षित करने के महत्व पर जोर दिया

डॉ सोनिया जोशी ने रोकी जा सकने वाली मृत्यु दर को कम करने और स्वास्थ्य सेवा प्रणालियों पर बोझ कम करने के लिए ओआरएस के उचित उपयोग के बारे में समुदायों को शिक्षित करने के महत्व पर जोर दिया. उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि खासकर बच्चों जैसे कमजोर वर्गों में कैसे ओआरएस का उपयोग करके समय पर पुनर्जलीकरण से जीवन बचाया जा सकता है. अतिथि वक्ता ने ‘ओआरएस: एक स्वस्थ भविष्य के लिए एक सरल उपाय’ विषय पर विचार- विमर्श किया और निर्जलीकरण के प्रबंधन में, विशेष रूप से दस्त संबंधी बीमारियों के दौरान ओआरएस की उपलब्धता, सामर्थ्य और जीवन रक्षक क्षमता पर जोर दिया. अन्य गणमान्यों ने भी जन स्वास्थ्य में ओआरएस की महत्वपूर्ण भूमिका पर अपने विचार साझा किये और छात्रों से समुदायों में जागरुकता फैलाने का आग्रह किया.

प्रश्नोत्तरी व स्लोगन प्रतियोगिता के विजेता पुरस्कृत

बाद में, गणमान्यों ने 23 जुलाई 2025 को शुरू हुए विश्व ओआरएस सप्ताह के दौरान आयोजित लिखित प्रश्नोत्तरी और स्लोगन प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किये. सिस्टर ट्यूटर (एनटीआइ) एम. ज्योतिर्मयी ने उपस्थित लोगों का स्वागत किया और समारोह का संचालन किया किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel