आरोपियों के परिवार ने किया एसपी कार्यालय पर प्रदर्शन, झूठे मामले में फंसाने का लगाया आरोपचित्र संख्या-01 परिचय- पुलिस की ओर से जब्त कफ सिरप
Rourkela News : संबलपुर पुलिस ने चेरुआपाड़ा में छापेमारी कर कफ सिरप की 5,011 बोतलें जब्त करते हुए 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. छापेमारीटीम ने सिरप के 40 पैकेट बरामद किये, जिसकी अनुमानित कीमत 15 लाख रुपये से अधिक है. वहीं 16,350 रुपये नकद, चार मोबाइल फोन और सिरप के खुदरा वितरण के लिए इस्तेमाल की जाने वाली नकली पैकेजिंग सामग्री भी जब्त की है. गिरफ्तार लोगों की पहचान धनुपाली से आशीष कुमार पाणिग्रही (36), बाट मंगलागली से अखलाक खान (26), जाबिर हुसैन (26), सुनापाली से मो आबिद (29), कुलुथकानी से सुनील कुमार नंदा (31), फार्म रोड से रंजन कुमार (40), रेमेड से रिंकू राउत (32), कुम्हारपाड़ा से विश्वजीत बाग (19), दानीबांध से प्रकाश छतर (26), पिलाकंडेइपारा से अनिता सिंह (36) के रूप में की गयी है. छापेमारी सोमवार की रात की गयी.इस मामले में एसपी मुकेश कुमार भामू ने बताया कि आरोपी बड़ा नेटवर्क चलाते थे. सबसे पहले उन्होंने कफ सिरप को एक गुप्त स्थान पर संग्रहीत किया. इसके बाद इसे नकली ‘कोरेक्स’ लेबल के साथ पैक किया और इसे छोटे खुदरा पैकेटों में बेचा. एसपी ने बताया कि शीतल षष्ठी और अन्य त्योहारों को लेकर पुलिस मुख्य क्षेत्र और बाजार की जांच कर रही है. इसी दौरान अवैध धंधे के बारे सूचना मिली थी. उन्होंने बताया कि आरोपी लंबे समय से इस अवैध धंधे में संलिप्त थे. आने वाले दिनों में भी छापेमारी जारी रहेगी.
आरोपियों के परिवारों ने किया गिरफ्तारी का विरोध:
गिरफ्तारी के बाद आरोपियों के परिवार के सदस्यों ने एसपी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. उन्होंने आरोप लगाया गया कि पुलिस ने निर्दोष लोगों को गलत तरीके से गिरफ्तार किया है. उनका दावा था कि उनके परिवार के सदस्य देर रात चाय पी रहे थे. तभी पुलिस अचानक आयी और उन्हें ले गयी. लगभग एक घंटे विरोध प्रदर्शन जारी रहा, नाराज परिवार के सदस्य एसपी कार्यालय के प्रवेश द्वार पर जमा हो गये और न्याय की मांग की. परिवारों ने कहा कि औपचारिक शिकायत दर्ज कराने के लिए वे जिलाधीश से भी मिलेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है