Bhubaneswar News : राजस्व मंत्री सुरेश पुजारी ने राज्य में उद्योगों द्वारा अनावश्यक रूप से अधिग्रहित भूमि को वर्षों तक बिना उपयोग के रखने पर चिंता व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि कई कंपनियों ने औद्योगिक इकाइयों की स्थापना के नाम पर बड़ी मात्रा में भूमि अधिग्रहित की है, लेकिन 10 से 15 वर्षों के बाद भी उसका कोई उपयोग नहीं किया गया है. इनमें से कई भूखंडों पर अब तक किसी भी प्रकार की औद्योगिक गतिविधि की शुरुआत नहीं हुई है. जमीन उद्योग लगाने के लिए ली गयी थी, लेकिन अब तक कुछ भी नहीं हुआ. उन्होंने बताया कि राजस्व विभाग को इस मामले की समीक्षा करने के लिए दो महीने की समयसीमा दी गयी है. राज्य के सभी जिलाधिकारियों को अपने-अपने जिलों में ऐसे मामलों की पहचान करने और विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया गया है. ये रिपोर्टें यह स्पष्ट करेंगी कि किस उद्योग ने कितनी जमीन अधिग्रहित की, उसमें से कितना औद्योगिक उपयोग में लाया गया है और कितना भाग बिना उपयोग के या दुरुपयोग की स्थिति में है. मंत्री ने कहा कि इन रिपोर्टों के आधार पर राज्य सरकार कानून के अनुसार बिना उपयोग की गयी जमीन को वापस लेने की कार्रवाई करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है