22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rourkela News: आरपीएफसी राउरकेला को इपीएस-95 पेंशन आवेदनों के निबटान में देश में मिला प्रथम स्थान

Rourkela News: आरपीएफसी, राउरकेला कार्यालय ने सबसे अधिक संख्या में इपीएस-95 पेंशन आवेदनों के निबटान के मामले में भारत में प्रथम स्थान प्राप्त किया है.

Rourkela News: क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त (आरपीएफसी), राउरकेला कार्यालय ने पहली बार एक ही क्षेत्राधिकार में सबसे अधिक संख्या में इपीएस-95 पेंशन आवेदनों के निबटान के मामले में भारत में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. स्टील एग्जीक्यूटिव फेडरेशन आफ इंडिया (सेफी) के पूर्व महासचिव, आरएसपी अधिकारी संघ के पूर्व अध्यक्ष तथा आरएसपी सेवानिवृत्त अधिकारी संघ के कोर मेंबर तथा सचेतन नागरिक मंच के अध्यक्ष विमल कुमार बिसी ने यूएसए के सन फ्रांसिसको स्थित अपने कैंप कार्यालय से इसकी जानकारी दी है.

सेफी के पूर्व महासचिव ने की सराहना, बधाई दी

श्री बिसी ने आरपीएफसी राउरकेला टीम विशेष रूप से जॉय कुमार, पूर्व आरपीएफसी, सुजीत कुमार, वर्तमान आरपीएफसी और अश्विनी कुमार, संयुक्त आरपीएफसी तथा इपीएफओ के समस्त अधिकारियों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया है. कहा कि उनके समर्पित और समन्वित प्रयासों से सेल आरएसपी के लगभग 3000 पेंशनभोगियों को 30 जुलाई तक अपनी मासिक पेंशन सफलतापूर्वक प्राप्त हो जायेगी, जो पहले कभी नहीं हुई थी. यह हम सभी के लिए वास्तव में गर्व का क्षण है. साथ ही उन्होंने आरएसपी वित्त विभाग के प्रति आभार जताया है, जिनके प्रभावी अनुपालन और उच्च पेंशन प्राप्त करने में सुविधा प्रदान की.

ग्रेड और वरिष्ठता के आधार पर पेंशन राशि में उल्लेखनीय वृद्धि हुई

श्री बिसी ने बताया कि पहले इपीएस पेंशन 3000-4000 रुपये प्रति माह के बीच थी. अब ग्रेड और वरिष्ठता के आधार पर पेंशन राशि में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है. जो 15,000 से 65,000 प्रति माह तक है. जिससे सेवानिवृत्त कर्मचारियों को बहुत राहत और सम्मान मिला है. केवल लगभग 20 आवेदन दस्तावेजों के अभाव के कारण लंबित हैं, जिनका निबटारा अगस्त की शुरुआत में कर दिया जायेगा. सभी पात्र पेंशनभोगियों को बकाया राशि पूरी तरह से सत्यापन के बाद अगस्त के अंत तक वितरित कर दिये जाने की उम्मीद है. विमल बिसी ने कहा है कि यह केवल एक प्रक्रियात्मक सफलता नहीं है, यह आरएसपी कर्मचारियों की वर्षों की सेवा का सम्मान है. विदित हो कि आरपीएफसी राउरकेला में कुल पेंशनभोगियों के पीपीओ लगभग 60,000 हैं. इनमें से संशोधित आरएसपी सेल उच्च पेंशन के साथ 3,000 है. आरपीएफसी राउरकेला की कुल संभावित पेंशन राशि 260 करोड़ रुपये से अधिक है, जो कि भारत में सबसे अधिक राशि में से एक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel