24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rourkela News : हिंदी में लखनऊ की कीर्ति सिंह व अंग्रेजी में कर्नाटक की चंचला बोराह को मिला डायमंड अवॉर्ड

देशभर से लगभग 1,000 कहानियां प्राप्त हुईं, 10 में से 8 पुरस्कार महिलाओं ने जीते

Rourkela News :

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने बुधवार को ‘मेरी सरकार के सहयोग से सेल कहानी लेखन प्रतियोगिता -2025’ के परिणामों की घोषणा की. सेल : खुशियों की संस्कृति का निर्माण, जहां हर मुस्कान मायने रखती है विषय पर आयोजित इस प्रतियोगिता को देश भर से लगभग 1,000 प्रविष्टियां प्राप्त हुईं थी. प्रतिभागियों की विविध कहानियों ने यह दर्शाया कि किस प्रकार सेल जीवन को गढ़ने और पूरे देश में खुशियां फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. हिंदी श्रेणी में सेल कहानी लेखन डायमंड पुरस्कार विजेता लखनऊ, उत्तर प्रदेश की कीर्ति सिंह बनीं, जबकि अंग्रेजी श्रेणी में यह सम्मान बेंगलुरु, कर्नाटक की चंचला बोराह को मिला.

पुरस्कार विजेता :

हिंदी श्रेणी में कीर्ति सिंह लखनऊ, उत्तर प्रदेश डायमंड अवार्ड (10,000/- और प्रमाणपत्र), प्रविंता कुमारी लामा रांची, झारखंड गोल्ड अवार्ड (7,500/- और प्रमाणपत्र), नीतू कुमारी बर्नपुर, पश्चिम बंगाल सिल्वर अवार्ड (5,000/- और प्रमाणपत्र), सौरभ मिश्रा भिलाई, छत्तीसगढ़ ब्रॉन्ज अवार्ड (2,500/- और प्रमाणपत्र), हेमा कुमारी थायल राउरकेला, ओडिशा सांत्वना पुरस्कार (स्मृति चिह्न और प्रमाणपत्र)

अंग्रेजी श्रेणी में अवाॅर्ड :

चंचला बोराह बेंगलुरु, कर्नाटक डायमंड अवार्ड (10,000/- और प्रमाणपत्र), उषा जे भद्रावती, कर्नाटक गोल्ड अवार्ड (7,500/- और प्रमाणपत्र), टी. अविनाश हैदराबाद, तेलंगाना सिल्वर अवार्ड (5,000 /- और प्रमाणपत्र),

प्रिया मंडल दुर्गापुर, पश्चिम बंगाल ब्रॉन्ज अवार्ड (2,500 /-और प्रमाणपत्र), स्नेहल पवार, नवी मुंबई, महाराष्ट्र सांत्वना पुरस्कार (स्मृति चिह्न और प्रमाणपत्र)

इधर, सेल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अमरेंदु प्रकाश ने विजेताओं को बधाई दी. उन्होंने कहा कि यह अत्यंत प्रेरणादायक है कि 10 विजेताओं में से 8 महिलाएं हैं. सेल कहानी लेखन प्रतियोगिता -2025 की शुरुआत फरवरी 2025 में हुई थी, जिसमें सभी भारतीय नागरिकों, वर्तमान और सेवानिवृत्त सेल कर्मियों एवं उनके परिवारजनों से हिंदी या अंग्रेजी में लगभग 800 शब्दों की रचनात्मक कहानियां आमंत्रित की गयी थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel