23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharsuguda News: संबलपुरी भाषा, साहित्य और परंपरा को पूरे विश्व में मिली पहचान : डॉ महालिंग

Jharsuguda News: झारसुगुड़ा में संबलपुरी दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकली, जिसमें स्वास्थ्य मंत्री व विधायक शामिल हुए.

Jharsuguda News: झारसुगुड़ा में संबलपुरी दिवस के अवसर पर एक कई कार्यक्रम आयोजित किये गये. बेहरामाल में भव्य शोभायात्रा शुक्रवार को निकाली गयी. इसकी शुरुआत श्री कनक दुर्गा मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद की गयी, जिसमें स्वास्थ्य मंत्री डॉ मुकेश महालिंग और झारसुगुड़ा विधायक टंकधर त्रिपाठी शामिल हुए. शोभायात्रा मंदिर से निकलकर बेहरामाल स्थित एमसीएल ऑडिटोरियम पहुंची. इसमें स्कूल के बच्चों के साथ-साथ विभिन्न सांस्कृतिक दलों और बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया.

गुरु सत्यनारायण बोहिदार के जन्मदिन पर मनाया जाता है दिवस

स्वास्थ्य मंत्री डॉ मुकेश महालिंग ने संबलपुरी दिवस पर सभी को जुहार करते हुए कहा कि यह दिन पश्चिमी ओडिशा के महान गुरु सत्यनारायण बोहिदार के जन्मदिन पर मनाया जाता है. उन्होंने कहा कि अपनी जीवनशैली में संबलपुरी भाषा, साहित्य और परंपरा को शामिल करके ही हम पूरे विश्व में संबलपुरी भाषा को एक अलग स्थान दिलाने में सफल रहे हैं. विधायक टंकधर त्रिपाठी ने कहा कि संबलपुरी दिवस को लेकर आज पूरे शहर में गजब का उत्साह देखा जा सकता है. उन्होंने सभी को संबलपुरी दिवस की बधाई देते हुए कहा कि यह दिन हमें हमारी संस्कृति, भाषा और परंपरा को दर्शाता है. शोभायात्रा में मनोरंजन महापात्र, सुब्रत त्रिपाठी, डॉ सरोज कुंअर, विमलेंदु भोल, सिद्धार्थ अवस्थी, सोनू थिरानी, अतुल शुक्ला, शैलेष तिवारी, बालगोविंद मिश्रा, हीरालाल लोकचंदानी, मानसी पंडा और बड़ी संख्या में लोग शामिल थे.

पश्चिमांचल एकता मंच ने शहर में निकली शोभायात्रा

झारसुगुड़ा में पश्चिमी ओडिशा के गौरव के प्रतीक संबलपुरी दिवस पर एक भव्य शोभायात्रा शुक्रवार को निकाली गयी. पश्चिमांचल एकता मंच की ओर से श्री मां कनक दुर्गा मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद इसकी शुरुआत की गयी. इस शोभायात्रा में शामिल पूर्व विधायक दीपाली दास ने कहा कि संबलपुरी दिवस हमारी भाषा, संस्कृति और परंपरा को जीवित रखने वाला दिन है. यह पश्चिमी ओडिशा के साथ-साथ पूरे ओडिशा के लिए गौरव का दिन है. उन्होंने कहा कि संबलपुरी भाषा, संस्कृति और परंपरा ओडिशा का एक अभिन्न अंग है और इस दिन को पूरे विश्व में जहां भी पश्चिमी ओडिशा के लोग रहते हैं, वहां धूमधाम से मनाया जाता है. शोभायात्रा में नगरपाल रानी हाती, जिला बीजद अध्यक्ष हरिश गणात्रा, रवि सिंह, सिद्धार्थ सरकार, प्रशांत नंद, राजेश पाढ़ी, पार्षद नवनीत कौर, पवन शर्मा और बड़ी संख्या में लोग शामिल थे. इस शोभायात्रा में विभिन्न स्कूलों के बच्चों सहित विभिन्न अंचलों से आये सांस्कृतिक दलों ने भाग लिया.

बरगढ़ : राणा प्रताप स्कूल में मना संबलपुरी दिवस

बरगढ़ के राणा प्रताप स्कूल में गुरु सत्यनारायण बोहिदार का जन्मदिन संबलपुरी दिवस के रूप में मनाया गया. भारती शिशु साहित्य संसद की ओर से यह विशेष कार्यक्रम आयोजित हुआ. कार्यक्रम में गुरु सत्यनारायण की जीवनी पर चर्चा की गयी और छात्रों के बीच पारंपरिक संबलपुरी पोशाक पहनने की प्रतियोगिता आयोजित की गयी. प्रधानाचार्य सहित स्कूल के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं और कर्मचारी संबलपुरी दिवस के उत्सव में अनोखे अंदाज में शामिल हुए. कार्यक्रम का आयोजन सचिव छात्रा सालिनी सा और संसद की अध्यक्ष छात्रा धरित्री राउत की अध्यक्षता में किया गया. इस अवसर पर छात्रों ने पारंपरिक संबलपुरी पोशाक पहनकर अपनी सांस्कृतिक विरासत का जश्न मनाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel