Sundargarh News: सुंदरगढ़ के शंकरा स्थित कल्याण मंडप में संपूर्णता अभियान पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया. साथ ही आकांक्षा हाट का उद्घाटन भी हुआ. ओडिशा सरकार के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री सुरेश पुजारी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. वहीं ओडिशा विधानसभा के उपाध्यक्ष भवानीशंकर भोई, रघुनाथपाली विधायक दुर्गा चरण तांती, जिला परिषद अध्यक्ष कुंती प्रधान, सुंदरगढ़ नगरपाल तान्या मिश्रा भी कार्यक्रम में अतिथि के रूप में उपस्थित रहे.
जिले के विकास के लिए सभी एकजुट होकर काम करें : मंत्री
मंत्री श्री पुजारी ने सुंदरगढ़ में बिताये अपने छात्र जीवन के दिनों को याद करते हुए कहा कि सुंदरगढ़ जिले में महिला सशक्तीकरण की प्रबल झलक मिलती है. यहां के स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं हर क्षेत्र में सफलतापूर्वक अपना प्रतिनिधित्व कर रही हैं. सबने एक टीम के रूप में और जिले के विकास के लिए मिलकर काम करने की इच्छा व्यक्त की. अन्य अतिथियों ने जिले के विकास के लिए सभी से एकजुट होने का आह्वान किया. कार्यक्रम में जिलाधिकारी डॉ शुभंकर महापात्र, एसपी प्रत्यूष दिवाकर, डीएफओ खुशवंत सिंह, अतिरिक्त जिलाधिकारी सूरज पटनायक, मुख्य विकास अधिकारी और कार्यकारी अधिकारी सुरंजन साहू, पानपोष उपजिलापाल विजय कुमार नायक, आइएएस प्रशिक्षु फबी राशिद, सभी विभागीय अधिकारी और विभिन्न प्रखंडों से स्वयं सहायता समूहों के सदस्य उपस्थित थे.
नुआगांव और बालीशंकरा ब्लॉक को मिले पुरस्कार
सुंदरगढ़ जिले के दो आकांक्षी प्रखंडों, नुआगांव और बालीशंकरा में विभिन्न सरकारी योजनाओं को जमीनी स्तर पर तथा संपदा अभियान को सफलतापूर्वक लागू किया गया. इस अभियान के लिए स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, कृषि, जल संसाधन, वित्तीय समावेशन, कौशल आदि जैसे विभिन्न संकेतक हैं. इन संकेतकों को सफलतापूर्वक लागू करने के लिए नुआगांव ब्लॉक को रजत पदक और बालीशंकरा ब्लॉक को ताम्र पदक से सम्मानित किया गया. इस अवसर पर, संबंधित ब्लॉकों में जमीनी स्तर पर अथक परिश्रम करने वाले और इस संपूर्णता अभियान को सफल बनाने वाले जिला स्तरीय अधिकारियों और क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया.आकांक्षा हाट में कृषि, बागवानी समेत विभिन्न विभागों के लगे हैं 20 स्टॉल
इस अवसर पर आकांक्षा हाट का विशिष्ट अतिथियों ने उद्घाटन किया और सभी स्टॉलों का अवलोकन कर उत्पादों, सामग्रियों आदि के बारे में जानकारी ली. इसमें इन दोनों आकांक्षी ब्लॉकों के विभिन्न महिला स्वयं सहायता समूहों और अन्य विभागों जैसे कृषि, बागवानी, हस्तशिल्प, शिक्षा, स्वास्थ्य, एकीकृत जनजाति विकास एजेंसी, ओरमास आदि द्वारा 20 स्टॉल लगाये गये हैं. इस आकांक्षा हाट के माध्यम से उत्पादकों को अपनी उपज बेचने के लिए एक उत्कृष्ट बाजार व्यवस्था मिलेगी. इससे न केवल स्थानीय स्वयं सहायता समूहों, किसानों, कारीगरों, बुनकरों का आर्थिक उत्थान होगा, बल्कि स्थानीय उत्पाद उपभोक्ताओं को आसानी से और किफायती दामों पर उपलब्ध होंगे. यह आकांक्षा हाट छह अगस्त तक चलेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है