Sambalpur News: उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की सत्र 2024/26 की तृतीय प्रांतीय कार्यकारिणी बैठक रविवार देर शाम ओंकारमल भवन में कांटाभांझी तथा बंगुमुंडा शाखा के आतिथ्य में संपन्न हुई. सभा में विभिन्न शाखा के 300 से अधिक प्रतिनिधि शामिल हुए. शाखा अध्यक्ष ललित अग्रवाल, स्वागत अध्यक्ष किशन अग्रवाल ने स्वागत भाषण तथा प्रांतीय महासचिव सुभाष अग्रवाल ने अपने रिपोर्ट में संगठन विस्तार, महिला शाखा का गठन, केसिंगा शाखा कार्यालय, सामाजिक पंचायत, सुधार व शिक्षा पर अपनी रिपोर्ट दी.
27 से अधिक सदस्यों ने चर्चा में लिया भाग
प्रांतीय उपाध्यक्ष कैलाश अग्रवाल ने संगठन पर चर्चा प्रारंभ की जिसमें जोन उपाध्यक्ष दिनेश अग्रवाल, मंगतू राम अग्रवाल, दीनदयाल केडिया, किशन अग्रवाल, सुरेश कमानी ने जोन रिपोर्ट दी तथा 27 से अधिक सदस्यों ने चर्चा में भाग लिया. समवेत स्वर में 30% सदस्यता वृद्धि का संकल्प लिया गया. सामाजिक सुधार व सामूहिक कार्यक्रम के लिए निर्णय लेने के साथ प्रस्ताव पारित किया गया. प्रत्येक तीन माह में एक सामाजिक विषय पर शाखा में परिचर्चा पर निर्णय लिया गया. पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष अशोक जालान ने शिक्षा कोश की जानकारी दी. श्याम सुंदर अग्रवाल ने सामाजिक पंचायत को और प्रभावी बनाने का आह्वान किया. मासिक मुखपत्र झलक के प्रकाशन के लिए संजय अग्रवाल को दायित्व दिया गया.
इन्हें किया गया सम्मानित
टिटलागढ़ तथा बरगढ़ महिला शाखा के गठन के लिए टीटलागढ़ शाखा तथा बरगढ़ जोन उपाध्यक्ष किशन अग्रवाल को सम्मानित किया गया. बेलपहाड़ शाखा को सदस्यता वृद्धि, कटक शाखा को पुरी रथयात्रा सेवा शिविर, विशिष्ट दानदाता को भामाशाह अवॉर्ड, विशिष्ट कार्यों के लिए सम्मान, शिक्षा सम्मान तथा सुंदर आयोजन के लिए आयोजक शाखाओं को सम्मानित किया गया. विशिष्ट सहयोगी संस्था के रूप में मारवाड़ी युवा मंच, कंटाभांझी को सम्मानित किया गया.
अधिवक्ता श्रवण अग्रवाल चुनाव अधिकारी नियुक्त
सत्र 2026/28 के निर्वाचन के लिए चुनाव अधिकारी के रूप में वरिष्ठ अधिवक्ता श्रवण अग्रवाल की नियुक्ति की गयी. आगामी 6-7 सितंबर को दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल होने का निमंत्रण, दिवाली झलक में सहयोग की अपील, अग्रसेन जयंती में सामाजिक विषयों पर परिचर्चा, संबलपुर में 14-15 अगस्त को उड़ान उद्योग, व्यापार मेला में चलने का निमंत्रण, जाजपुर शाखा की ओर से वहां एक कार्यक्रम करने के लिए निमंत्रण, बलांगीर शाखा की ओर से दिसंबर में सामाजिक विषय पर प्रांतीय परिचर्चा का कार्यक्रम, कलमपुर शाखा द्वारा जोन स्तरीय कार्यक्रम का संकल्प किया गया. प्रांतीय अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल ने संगठन को अधिक प्रभावी, महिला तथा प्रोफेशनल को संगठन से जोड़ने की अपील की तथा समाज हित में नये कार्यक्रम लेने का संकल्प लिया गया. सीए पुष्पकांत गोयल ने सभा का संचालन किया. नये संकल्पों के साथ सभा समाप्त हुई. सभा में महिलाओं तथा युवाओं की बड़ी संख्या में भागीदारी रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है