24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhubaneswar News: ओडिशा के 34.85 लाख से अधिक किसानों को 697 करोड़ रुपये मिले: मुख्यमंत्री माझी

Bhubaneswar News: ओडिशा में राज्य स्तरीय पीएम किसान सम्मान निधि कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शामिल हुए. उन्होंने किसानों से योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की.

Bhubaneswar News: ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने किसानों से सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए धान के अलावा अन्य फसलों की खेती में विविधता लाने का शनिवार को आग्रह किया. उन्होंने कहा कि 34 लाख से अधिक किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत वित्तीय सहायता की 20वीं किस्त मिल चुकी है. माझी ने यह बात ओडिशा में राज्य स्तरीय पीएम किसान सम्मान निधि कार्यक्रम में भाग लेते हुए कही. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी में मुख्य समारोह में प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) के माध्यम से 9.7 करोड़ किसानों को सहायता राशि वितरित की.

यह कार्यक्रम किसानों को अर्थव्यवस्था की मुख्यधारा में जोड़ता है

माझी ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि या पीएम किसान योजना किसानों को प्रगतिशील बनाने में सहायक रही है. उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम किसानों को अर्थव्यवस्था की मुख्यधारा में जोड़ता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह योजना किसानों के विकास और गरीबी कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. उन्होंने यह भी कहा कि ओडिशा में 34.85 लाख से अधिक पात्र किसानों को 2000-2000 रुपये मिले और उनके बैंक खातों में कुल लगभग 697 करोड़ रुपये अंतरित किये गये. माझी ने कहा कि ओडिशा सरकार ने एक साल के भीतर किसानों के लिए कई योजनाएं लागू की हैं और किसानों को इनका लाभ मिल रहा है. उन्होंने कहा कि राज्य के 50 लाख से ज्यादा किसानों को मुख्यमंत्री किसान योजना के तहत सालाना 4,000 रुपये की सहायता मिल रही है.

किसानों से फसल विविधीकरण तेज करने का आह्वान

मुख्यमंत्री ने किसानों से फसल विविधीकरण को तेज करने का भी आह्वान किया. उन्होंने कहा कि आप नियमित कृषि कार्य के साथ-साथ मत्स्य पालन, पशुपालन जैसे लाभकारी कृषि कार्य भी अपनायें. इससे आपकी आमदनी में केवल दुगनी नहीं, बल्कि कई गुना वृद्धि संभव है. प्रधानमंत्री द्वारा किसानों की आमदनी बढ़ाने का जो लक्ष्य रखा गया है, वह निश्चित रूप से पूरा होगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि समृद्ध किसान योजना के तहत किसानों को प्रति क्विंटल धान पर अतिरिक्त 800 रुपये की इनपुट सहायता प्रदान की जा रही है. पिछले खरीफ सीजन में लगभग 17 लाख किसानों को करीब 6,000 करोड़ रुपये की सहायता राशि प्रदान की गयी. इसी प्रकार रबी सीजन में तीन लाख से अधिक किसानों को 1,600 करोड़ रुपये से अधिक की सहायता राशि प्रदान की गयी है.

मुख्यमंत्री ने सिफा का किया दौरा, लगाया पौधा

पीएम किसान सम्मान निधि वितरण के अवसर पर मुख्यमंत्री मोहन तरण माझी ने शनिवार को भुवनेश्वर स्थित सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ फ्रेसवाटर एक्वाकल्चर (सिफा) का दौरा किया. इस अवसर पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पर्यावरण सुरक्षा के लिए आयोजित पौधरोपण अभियान में उन्होंने हिस्सा लिया और पौधे रोपे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel