Bhubaneswar News : ओडिशा में साइबर अपराध पर नियंत्रण और जांच को सशक्त बनाने के लिए राज्य सरकार ने अहम कदम उठाया है. राज्य में शीघ्र ही एक अत्याधुनिक साइबर क्राइम कमांड सेंटर की स्थापना की जायेगी. इस बात की जानकारी राज्य पुलिस महानिदेशक योगेश बहादुर खुरानिया ने दी. भुवनेश्वर स्थित साइबर कॉम्प्लेक्स में ‘साइबर अपराध की जांच और साइबर इंटेलिजेंस’ विषय पर सोमवार को एक कार्यशाला आयोजित हुई, जिसका उद्घाटन पुलिस महानिदेशक खुरानिया ने किया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य पुलिस अधिकारियों की साइबर अपराधों से निपटने की दक्षता को बढ़ाना और उन्हें नयी तकनीकों से अवगत कराना है. पुलिस महानिदेशक ने कहा कि निकट भविष्य में राज्य के सभी रेंज और जिला स्तर पर भी ऐसी कार्यशालाएं आयोजित की जायेंगी, जिनमें कांस्टेबल से लेकर उच्च अधिकारी तक भाग लेंगे. ये प्रशिक्षण कार्यक्रम अधिकारियों को साइबर अपराध की सही जांच और उससे निपटने में सक्षम बनायेंगे. उन्होंने कहा कि अदृश्य साइबर अपराधियों से मुकाबले के लिए पुलिस को लगातार तकनीकी प्रशिक्षण और कौशल विकास की जरूरत है. इसी दृष्टिकोण से राज्य सरकार ने सभी जिलों में कार्यशालाओं के आयोजन पर बल दिया है. पुलिस महानिदेशक ने बताया कि तकनीकी विकास के साथ-साथ साइबर अपराध भी तेजी से बढ़ रहा है. ऑनलाइन निवेश धोखाधड़ी, पहचान की चोरी, डिजिटल फिरौती, बच्चों और महिलाओं का शोषण जैसे गंभीर अपराधों में वृद्धि हो रही है. इन चुनौतियों से निपटने के लिए राज्य पुलिस एक व्यापक अभियान चला रही है. राज्य सरकार ने आने वाले दिनों में 20 नये साइबर और आर्थिक अपराध थानों की स्थापना को मंजूरी दे दी है. पुलिस महानिदेशक ने विश्वास जताया कि ये थाने साइबर अपराधों की रोकथाम में अग्रणी भूमिका निभाएंगे. भुवनेश्वर में स्थापित होने वाला ओडिशा साइबर कमांड सेंटर साइबर अपराध की निगरानी, पहचान और पीड़ितों को त्वरित सहायता उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा. कार्यशाला में साइबर विशेषज्ञ डॉ रक्षित टंडन ने विभिन्न जिलों से आये पुलिस अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया. इस अवसर पर क्राइम ब्रांच प्रमुख विनयतोष मिश्रा ने स्वागत भाषण दिया, जबकि आइजी सार्थक षाड़ंगी ने कार्यशाला का संचालन किया. कार्यक्रम के अंत में डीआइजी (एसटीएफ) पिनाक मिश्रा ने धन्यवाद ज्ञापन दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है