Rourkela News :
सैकड़ों खाता धारकों का एक करोड़ रुपये से ज्यादा की धांधली करने के आरोप में बामड़ा प्रखंड के कबरीबहाल एसबीआइ ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक सत्यनारायण प्रूसेठ (35) को महुलपाली पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट फॉरवर्ड कर दिया है. ठगी के शिकार खाता धारकों ने महुलपाली थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी थी. महुलपाली घटना की जांच कर रही थी. इस दौरान आरोपी सत्यनारायण फरार हो गया था. खुफिया जानकारी मिलने पर पुलिस ने सत्यनारायण को गिरफ्तार किया. उसे सोमवार को कोर्ट चालान करने के बाद जेल भेज दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है