23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rourkela News : बारिश से कोइड़ा में बाढ़ की आशंका, सोयम्बा व रेलाहातु पंचायत का बाहर से संपर्क कटा

पुल के ऊपर से तेज बहाव के चलते प्रशासन ने पुल के पार लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी है

Rourkela News : सुंदरगढ़ जिले के कोइड़ा क्षेत्र में मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. ब्राह्मणी नदी उफान पर है और आसपास के गांवों को बाढ़ का खतरा सता रहा है. पुलों में पानी भर जाने के कारण सोयम्बा और रेलाहातु पंचायत जैसे इलाके का संपर्क बाहरी क्षेत्र से कट गया है. जानकारी के अनुसार सोयम्बा पुल के ऊपर करीब दो फीट बारिश का पानी बहता हुआ देखा गया. नतीजतन सोयम्बा पंचायत और रेलाहातु पंचायत के बीच सभी तरह का संपर्क पूरी तरह से टूट गया है. पुल के ऊपर से तेज बहाव के चलते प्रशासन ने पुल के पार लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी है. तीन दिनों तक हुई बारिश के कारण ब्राह्मणी नदी का भी जलस्तर तेजी से ऊपर आया है. अगर आगे बारिश जारी रही, तो नदी के किनारे बसे गांवों के लिए खतरा बढ़ सकता है. नदी के पास के इलाके जैसे ललेई, तंजोड़ा और अन्य निचले इलाके हर साल बाढ़ से प्रभावित होते हैं. बणई के पास सियाजोड़ पुल इस समय डूबा हुआ है. आने वाले दिनों में बारिश की संभावना को देखते हुए अधिकारी अलर्ट पर हैं. स्थानीय लोगों को सलाह दी गयी है कि वे जलमग्न मार्गों से यात्रा करने से बचें और आवश्यक सावधानी बरतें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel