Rourkela News : ओडिशा राज्य कराटे एसोसिएशन, ओस्का के तत्वावाधान में 36वीं सब जूनियर, कैडेट और 37वीं जूनियर राज्य कराटे चैंपियनशिप 9 से 11 मई तक उत्कल कराटे स्कूल, भुवनेश्वर में आयोजित की गयी. ओस्का द्वारा मान्यता प्राप्त 20 जिला कराटे संघों के माध्यम से राज्य के 700 कराटे प्रतियोगियों ने इस चैंपियनशिप में भाग लिया. इसमें ओस्का मान्यता प्राप्त राउरकेला कराटे एसोसिएशन के तहत राउरकेला के मान्यता प्राप्त कराटे स्कूलों के 25 कराटेकाओं ने इस चैंपियनशिप में भाग लिया. इसमें प्रियंका दास – 1 स्वर्ण, 1 रजत, अर्नादित्य स्वैन – 1 स्वर्ण और 1 रजत पदक, सुहानी मिश्रा, आर्यब्रत बिस्वाल, अर्पिता पंडा, रेयांश चौधरी और आयुष्मान बारिक – 1 स्वर्ण पदक प्रत्येक,डी. धनुष, सूर्यप्रकाश घड़ेई, साची मिश्रा, शुभश्री एस. नाथ, आर्य बंसिका और शुभकांत स्वांई ने एक-एक रजत पदक जीता. वहीं जिज्ञासा मार्था, आदित्य षाड़ंगी, असिमी अदिति ने एक-एक कांस्य पदक जीता. सुहानी मिश्रा, अर्पिता पंडा, आर्य बंसिका ने लड़कियों की टीम काता में कांस्य पदक जीता. साथ ही आर्यब्रत बिस्वाल, सूर्यप्रकाश घड़ेई, मिलन नायक और शुभकांत स्वांई ने लड़कों की टीम काता में कांस्य पदक जीता, साथ ही 7 स्वर्ण, 8 रजत और 5 कांस्य पदक जीते. वहीं कुल 20 पदक जीते. इसमें अभिषेक पटनायक और रंजन पात्र टीम के कोच और मैनेजर थे, जबकि एशियाई कराटे जज और राउरकेला कराटे एसोसिएशन के सचिव राजीव सिंह आफिशियल थे. इसमें धर्मेंद्र सिंह ने सहयोग किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है