Rourkela News: कुतरा में आयोजित जनसुनवाई को लेकर नये जिलापाल डॉ शुभंकर महापात्र का शाम पांच बजे राजगांगपुर दौरा निर्धारित था. राजगांगपुर में चल रही दो बड़ी योजनाएं 100 बेड के सरकारी अस्पताल तथा रेलवे ओवरब्रिज की समीक्षा करनी थी. लेकिन नगरपालिका में चल रहे विवाद के कारण दोनों ही मुद्दे पीछे रह गये. जिलापाल का पूरा समय नगरपाल, उप नगरपाल तथा पार्षदों से मिलने में ही चला गया.
इन समस्याओं को लेकर जिलापाल का कराया ध्यानाकर्षण
कुतरा में जनसुनवाई में पूर्व पार्षद प्रेम प्रसाद ने जिलापाल से मिलकर नगरपालिका में अनियमितता का आरोप लगाया. वार्ड नंबर-1 के पार्षद के भांजे द्वारा एक चार चक्का वाहन भाड़ा पर लगाने तथा उसकी अवधि तीन साल तक बढ़ाने, वार्ड नंबर-9 के पार्षद पूर्ण चंद्र राउत के छोटे भाई संजय राउत द्वारा नगरपालिका में ठेकेदारी करने तथा 15 नंबर के पार्षद प्यारी तिर्की के पति की नगरपालिका में नियुक्ति को नियम के खिलाफ बताते हुए शिकायत की गयी. जिसपर जिलापाल ने राजगांगपुर दौरे पर चर्चा करने का आश्वासन दिया था. पांच बजे ब्लॉक कार्यालय पहुंचे जिलापाल ने नगरपाल तथा कार्यकारी अधिकारी को मिलने के लिए बुलाया तथा बंद कमरे में बात की. हालांकि, क्या बात हुई, इसका खुलासा अधिकारी ने नहीं किया. उन्होंने कोई भी टिप्पणी करने से इनकार करते हुए कहा कि इसपर नगरपाल वक्तव्य देंगी.
सात पार्षदों के साथ जिलापाल से मिलने पहुंचे उप नगरपाल मो इरफान
वहीं उप नगरपाल मो इरफान ने सात पार्षदों के साथ जिलापाल से मुलाकात कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया. कार्यकारी अधिकारी के अधिकतर समय कार्यालय में नहीं होने, फोन नहीं उठाने तथा किसी भी फाइल पर दस्तखत नगरपाल के कक्ष में जाकर करने की शिकायत की. यह भी कहा कि इस दौरान वार्ड नंबर-9 के पार्षद भी उपस्थित रहते हैं तथा सारी नगरपालिका इसी पार्षद के इशारे पर चल रही है. उनके वार्डों में कोई विकास मूलक कार्य नहीं हो रहे हैं. जिलापाल ने दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद मीडिया से कहा कि सभी समस्याओं का समाधान कर लिया जायेगा. जरूरत पड़ी तो अलग से नगरपालिका में बैठक कर मामले को सुलझा लिया जायेगा. कोई खास समस्या हो, तो उनकी नजर में आने पर उचित कार्रवाई की जायेगी.
रेलवे फाटक पर फंसा जिलापाल का काफिला
प्रभार संभालने के बाद पहली बार राजगांगपुर दौरे पर आये जिलापाल डॉ शुभंकर महापात्रा का काफिला ब्लॉक कार्यालय आते तथा जाते समय गेट बंद रहने के कारण काफी समय तक रेलवे फाटक पर रुका रहा. राजगांगपुर ब्लॉक कार्यालय सहित कोर्ट व तहसील जैसे महत्वपूर्ण कार्यालय रेलवे लाइन के दूसरी तरफ हैं तथा रेल फाटक से होकर आना-जाना पड़ता है. राजगांगपुरवासियों को रोजाना फाटक बंद रहने से समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इसके समाधान के लिए एक ओवर ब्रिज का निर्माण छह-सात वर्षों से जारी है. सोमवार को कुतरा से राजगांगपुर ब्लॉक कार्यालय जाते समय करीब 15 से 20 मिनट तथा वापसी में आधे घंटे से अधिक समय तक जिलापाल का काफिला फाटक बंद होने के कारण अटका रहा. इसको लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है.जनसुनवाई में पहुंचीं 89 शिकायतें, छह का तत्काल समाधान
जिला प्रशासन की ओर से सोमवार को कुतरा प्रखंड परिसर में संयुक्त जन शिकायत सुनवाई आयोजित की गयी. जिलापाल डॉ शुभंकर महापात्र और एसपी प्रत्यूष दिवाकर ने इसमें जनता की शिकायतें सुनीं. कुल 89 शिकायतें प्राप्त हुईं, इनमें से 33 व्यक्तिगत और 50 सामूहिक शिकायतें थीं. इनमें से छह शिकायतों का तत्काल समाधान किया गया. इसी प्रकार, मुख्यमंत्री सहायता कोष से आर्थिक सहायता के लिए छह आवेदन प्राप्त हुए. जनशिकायत सुनवाई में राजगांगपुर विधायक डॉ सीएस राजेन एक्का, जिला परिषद के मुख्य विकास अधिकारी एवं कार्यपालक अधिकारी सुरंजन साहू, प्रशिक्षु आइएएस फबी राशिद, कुतरा बीडीओ, तहसीलदार और सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है